ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्यविचार

अभाविप चैनपुर नगर इकाई कराएगा 31 जुलाई को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता – विनीत पाण्डेय

 

केवल सच – पलामू

मेदनीनगर  – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलामू जिला अंर्तगत चैनपुर नगर इकाई के द्वारा रविवार को साइंस जॉन कोचिंग सेंटर शाहपुर में बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पलामू जिला के जिला संयोजक अभय वर्मा ने किया,एवं संचालन नगर मंत्री अमन गूप्ता ने किया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, कि 31 जुलाई दिन रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराया जाएगा इस नियमीत प्रतिभागी के रूप में 9,10,11 एवं 12 कक्षा के छात्र भाग लेंगें । इस बैठक में उपस्थित नगर उपाध्यक्ष देवानंद यादव ने कहा की इस तरह की प्रतियोगिता कराने से छात्रों का मनोबल बढ़ता है, इसलिए इस प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थीगण भाग ले ऐसा हम सभी का प्रयास रहेगा एवं छात्रो से आग्रह है। मौके पर बैठक में उपस्थित नगर मंत्री अमन जयसवाल, नगर उपाध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा,नगर सह मंत्री नीरज कमलापुरी, गुलशन गोस्वामी, चंदन गुप्ता, दिनेश चौधरी, दीपक कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!