District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शराब का डिलेवरी मैन सहित दो को सदर पुलिस ने पांच बोतल बियर के साथ पुरबपाली से किया गिरफ्तार..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, ऑपरेशन रेड के तहत शहर के विभिन्न जगहों पर सदर पुलिस के द्वारा शनिवार को सघन चेकिंग की गई। इसी दोरान सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एएसआई संजय कुमार यादव ने तीन शराब का डिलवरी मैन को पुरबपाली सेव गिरफ्तार किया है। डिलेवरी मैन के पास से 5 बोतल बीयर बरामद किया गया। मौके पर सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह भी थे मौजूद। थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगी जब तक किशनगंज से नशेड़ियों का सफाया नही होता है तब तक पुलिस ऑपरेशन रेड के तहत कार्रवाई करती रहेगी। गौरतलब हो कि मुख्य सरगना रामदेव महतो की शराब की दुकान बंगाल के मालदूवार गांव में होने के कारण ये अक्सर अपने दुकान से इसकी खेप ला-लाकर बिहार बॉर्डर के समीप बसे कई मुहल्लों में बीते कई वर्षों से होम सप्लाई का काम किया करता रहा है। जिसकी तलाश पुलिस को पूर्व से थी, जिसे मौका ए वारदात से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज को मेडिकल कराकर न्याययिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!