ठाकुरगंज : वर्षा ना होने से किसानों को सता रही हैं चिंता, खेतों में रोपे गए धान पौधे पानी को तरस रहे।

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत खेतिहर जमीन का यह नजारा देख कर आपको एहसास हो गया होगा कि आखिर इसके पीछे की कहानी क्या है। लगातार चिलचिलाती धूप और धान के पौधे रोपने का समय में बारिश ना होना धान के रोपे गए खेत से पानी का सुख जाना किसानों के लिए चिंता का विषय है। कई जगहों पर धान के पौधे पीले पड़ने लगे हैं तो कहीं धान के पौधे को जीवित रखने के लिए मोटर पंप सेट के द्वारा पानी पटाई कर पौधे में हरियाली लाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन जिस तरह से मौसम का मिजाज है और आए दिन भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण खेतों से पानी का सुखना किसानों के लिए परेशानी का सबक बन रहा है। धान के पौधे के लगाने के समय उचित मात्रा में खेतों में अगर पानी नहीं लगा रहेगा तो धान के पौधे पीले पड़ने लगते हैं और चिलचिलाती धूप के कारण जलने लगते हैं। लगातार भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से जीवन अस्त-व्यस्त है तो वही किसान वर्षा के इंतजार में है वर्षा न होने के कारण किसानों को चिंता सता रही है।