धनवाद के कतरास अंगारपथरा के कांटा पहाड़ी वे ब्रिज पर वर्चस्व की लड़ाई में दिनांक-11.03.2017 को विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक आपस में ही भिड़ गए।नदी किनारे धनबाद रोड पर इलाहाबाद बैंक के पास दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।धर्मेंद्र गुप्ता और कैलाश हाड़ी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए।मारपीट के बाद पिस्तौलें भी चमकाई गईं और दो राउंड फायरिंग भी की।फायरिंग से अफरातफरी मच गई।खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों जख्मी युवकों को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया।बाघमारा एसडीपीओ प्रभात कुमार ने उनसे पूछताछ की।बाद में छापेमारी कर पुलिस ने शेर बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में पुलिस को तीन शिकायतें मिली हैं।दो शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं।तीसरी शिकायत की जांच की जा रही है।यह है मामला आप को बताते चले की बजरंग दल के विभाग प्रमुख विक्की सिंह शनिवार की सुबह असंगठित मजदूरों के साथ कांटा पहाड़ी के पास कांटा चालू कराने की मांग के साथ जुटे।मजदूरों ने वहां विक्की के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी।दूसरे गुट के लोगों ने इसका विरोध किया।विवाद बढ़ता गया और कुछ देर बाद पचगढ़ी बाजार में दोनों गुट आपस में भिड़ गए।जख्मी धमेंद्र गुप्ता ने बजरंग दल के विभाग प्रमुख विक्की सिंह, शेरू सिंह, बुचुन सिंह, लुटन सिंह समेत 40-50 अज्ञात के खिलाफ रिवाल्वर की बट से घायल करने, बद्रीनाथ हाड़ी को जाति सूचक शब्द कहकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।दूसरी ओर, शेर बहादुर सिंह ने धर्मेंद्र गुप्ता आदि के खिलाफ मारपीट कर चेन छीन लेने का आरोप लगाया गया है।इन दोनों शिकायतों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।कैलाश हाड़ी ने भी धर्मेंद्र गुप्ता के साथ मारपीट और उसकी पत्नी रानी देवी के साथ बदसलूकी करने, जाति सूचक शब्द कहने, रॉड और पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए विक्की, शेरू, बुचुन, लुटन आदि के खिलाफ शिकायत की है।इस मामले में बजरंग दल के विभाग प्रमुख विक्की ने कहा है कि विधायक ढुल्लू महतो भाजपा में आने के बावजूद संघ परिवार की विचार धारा को नहीं मानते।इस कारण बाघमारा में हमेशा अप्रिय घटनाएं होती रहती हैं। विधायक खुद की मनमानी कर राजनीति करते हैं।वहीं,बजरंग दल के जिला प्रमुख विकेश सिंह ने कहा कि दल के वरीय पदाधिकारी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई जांच के बाद ही होनी चाहिए।झूठे मुकदमे से नहीं डरेंगे।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 274
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!