District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : समाहरणालय परिसर से डीएम ने नामांकन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शनिवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की। बैठक के उपरांत कक्षा 9वीं में नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान-2022 के लिए जिला पदाधिकारी, द्वारा नामांकन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 01 जुलाई से 15 जुलाई, 2022 तक चलने वाले इस अभियान के तहत कक्षा 8वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का कक्षा 9वीं में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु सभी विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति/विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के साथ पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज एवं जीविका समूह का सहयोग लिया जायेगा। इसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करेंगे। विशेष नामांकन अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी उच्च विद्यालयों में प्रभात-फेरी, साईकिल रैली, शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा ताकि इसमें बच्चों, अभिभावकों, स्थानीय जन समुदाय एवं अन्य हितधारकों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!