किशनगंज : डीएम के अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में डीएम के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। बाढ़ से प्रभावित विद्यालयों के संबंध में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय के सूरक्षा के प्रति सजग रहने एवं संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे एवं आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय, प्रखंड एवं जिला स्तर पर तिथिवार निर्धारित कार्यक्रमानुसार खेल-कूद, चित्रकला, क्वीज प्रतियोगिता, निबंध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि करने हेतु निदेश दिया गया। ‘मॉडल स्कूल’ हेतु चयनित विद्यालयों को 02 श्रेणी में बांटने का निदेश दिया गया जिसमें प्रथम श्रेणी में वैसे विद्यालय, जहाँ आधारभूत संरचना यथा वर्गकक्ष, छात्र/छात्राओं का नामांकन एवं उपस्थिति, विषयवार शिक्षकों की संख्या, खेल मैदान, शारीरिक शिक्षक की उपलब्धता, पुस्तकालय आदि की उपलब्धता हो ताकि बिना विशेष प्रयास के उसे ‘मॉडल स्कूल’ में परिवर्तित किया जा सके। जिलान्तर्गत ऐसे उत्क्रमित उच्च विद्यालय हैं, जहाँ शिक्षकों की कमी हैं, वहाँ प्राथमिकता के आधार पर योग्य शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया। उच्च विद्यालयों में उपलब्ध राशि के PFMS के माध्यम से व्यय के संबंध में सभी प्रधानाध्यापकों का दिनांक 01.07.2022 को बालिका उच्च विद्यालय, में उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।
इस संबंध में निदेशित किया गया कि सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का भी इस तरह का प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप विद्यालय निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति/विद्यालय शिक्षा समिति का गठन समय-सीमा के अन्दर कराने का जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पी०एम० पोषण, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित हुए।