District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सदर पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर स्मैक,गांजा की खेप के साथ 6 स्मैकियो को किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना पुलिस नशेड़ियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है।  आपको मालूम हो कि सदर थाना पुलिस के द्वारा स्मैकियो के खिलाफ अभियान चलाने के साथ ही शहर में चोरी की घटनाओं पर स्वतः विराम लग गया है। विगत 5 दिनों से चोरी की छिटपुट घटना भी सामने नहीं आई है। गौरतलब हो कि मंगलवार रात 12 से 2 बजे शहर के विभिन्न स्थानों से एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 06 स्मैकियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि सफेद स्मैक के काले कारोबार में लिप्त मुख्य कारोबारी अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है। हालांकि इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सतत प्रयत्नशील है। गिरफ्तार आरोपियों ने भी पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। पुलिस फिलहाल सप्लाई चेन को ध्वस्त करने का प्रयास कर रही है। ताकि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सके। इसके लिए सप्लाई का ठिकाना बने स्थानों के साथ साथ बंगाल की दिशा से आ रहे वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है। सदर थाना पुलिस ने पिछले पांच दिनों में स्मैक के खिलाफ विशेष अभियान चला कर शहर के विभिन्न स्थानों से चार दर्जन स्मकियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बुधवार को सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 स्मेकियो को गिरफ्तार किया है। टीम में एएसआई संजय यादव एवं एसआई शाहनवाज खाँ भी शामिल थे। सभी को किशनगंज बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया है। इनके पास से स्मैक की छह पुड़िया बरामद की गई है। पकड़े गए युवकों में संजीत सिंह, गणेश कुमार, तनवीर, औरंजेब, मुन्ना मिस्त्री शामिल है। आपको मालूम हो कि शहर में बढ़ते नशे के विरुद्ध सदर पुलिस अभियान चला रही है। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ युवक किशनगंज बस स्टैंड व अन्य स्थानों के पास नशे का सेवन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ स्थल पर पहुंचे। वही कुछ युवक दूर से ही पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए सभी युवक 19 वर्ष की आयु के हैं। कम उम्र में ही नशे का सेवन कर रहे थे। इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है। पकड़े गए आरोपियो को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मेडिकल जांच के बाद जेल भेजे जाने की प्रक्रिया जारी थी। एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर अभियान आगे भी जारी रहेगा।।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!