किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

किशनगंज : जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो ने डॉ. गुलरेज रौशन को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष किया मनोनीत।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने डॉ० गुलरेज रौशन रहमान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। पश्चिमपाली में एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. गुलरेज रौशन रहमान ने कहा कि प्रदेश में अमन चैन बहाल रहे। सम्प्रदायिक सौहार्द बहाल रहे इसके प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर हर संभव प्रयास किये जाएंगे। अल्पसंख्यक का जो कानूनी हक है, सरकारी सेवा में उनकी भागीदारी और उनके विकास के लिए पार्टी हमेशा आगे आते रहेगी। डॉ. रहमान ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। उनके लिए भी पार्टी आगे रहेगी। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक के लिए जो स्कीम है उनके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाइल्ड लेबर एक्ट को सीमांचल में मजबूत से क्रियान्वित किये जाने की जरूरत है। कॉलेज व स्कूल से ड्रॉप आउट रेट को कम करना चाहिये। वर्तमान में अल्पसंख्यको के लिए शिक्षा के प्रति जागरूकता आवश्यक है। प्रेस वार्ता में छात्र जिलाध्यक्ष छात्र शक्ति इम्तियाज नसर, आसिफ रजा, तौसीफ समर, अमन रजा, वकार अहद, दिलशाद, बख्तियार आलम, शमशाद आलम, लाडला नफीज, मोहम्मद इमरान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!