त्रुटिहीन जनगणना कराना — सरकार की जिम्मेवारी…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –पटना 3 जून 2022 ; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने जातीय जनगणना कराने के लिए बिहार कैबिनेट की स्वीकृति को बिहार की जनता की जीत बताते हुए कहा कि त्रुटिहीन जनगणना सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेवारी है। जनगणना बिरोधी तत्वों को यैसा कोई भी मौका मिलने की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए जिससे वे जनगणना कार्य को किसी भी रूप में प्रभावित कर सकें अथवा जनगणना रिपोर्ट को सार्वजनिक करने में अवरोधक बन सकें।
राजद नेता ने कहा कि जातीय जनगणना की माँग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा दिल्ली तक पदयात्रा करने की घोषणा और राजद के दबाव में भाजपा द्वारा भले हीं समर्थन कर दिया गया है पर उसके नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों में काफी भिन्नता देखी जा रही है जिससे उनके नियत पर शंका होना लाजिमी है। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी कह रहे हैं कि भाजपा जातीय जनगणना का बिरोधी नहीं है तो केन्द्र की भाजपा सरकार क्यों नहीं राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना करवा रही है और मोदी जी राज्यसभा में क्यों नहीं इस सवाल को उठा रहे हैं। कर्नाटक में भाजपा की सरकार है फिर अभी तक वहाँ हुए जातीय जनगणना की रिपोर्ट को क्यों नहीं जारी किया गया है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि जातीय जनगणना के बारे में भाजपा नेताओं द्वारा न केवल भ्रामक बयान दिए जा रहे हैं बल्की साम्प्रदायिक सद्भावना को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के दशकों पुरानी माँग और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के पहलकदमी के फलस्वरूप राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह ऐतिहासिक फैसला किसी के खिलाफ नही है बल्की इससे राज्य के सर्वांगीण विकास को एक नई दिशा मिलेगी ।