पलामू जिले के पाटन खंड में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ शुरू- खण्ड कार्यवाह

केवल सच-पाटन
गायत्री परिवार के द्वारा, चार दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन पाटन में आज से शुरू किया गया है।
आज सुबह 6:30 बजे ,जल यात्रा का आयोजन किया गया । छठ घाट ,हाई स्कूल पाटन से, जल भरा गया और यज्ञ स्थान पर लाया गया।जिसके फलस्वरूप पूजा अर्चना की गई
,तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।आप सभी से नम्र निवेदन है कि ,आज से ही आप सभी यज्ञ में सम्मिलित हो कर पुण्य के भागी बनें।प्रत्येक दिन सुबह पूजन के पश्चात हवन के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।वहीं प्रत्येक रात्रि में पूजन ,प्रसाद वितरण व प्रवचन होगा। कलश यात्रा में सम्मिलित होने वाले व यज्ञ की व्यवस्था में लगे श्रद्धालुओं में शिव प्रसाद,रामपुकार प्रसाद, आरएसएस के विभाग शारिरिक शिक्षण प्रमुख उमाकांत जी,खण्ड कार्यवाह गोविंदा जी,व्यवस्था प्रमुख छोटू जी, मंडल प्रमुख सूरज जी,मयंक कुमार, प्रेमचन्द कुमार, पवन कुमार, दिलीप कुमार, रिक्की साहू,गोलू कुमार,रंजीत प्रसाद