किशनगंज : राज्य-शतरंज में धान्वी विजेता, तो सूरोनॉय बने उपविजेता..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मुजफ्फरपुर, कलामबाग चौक अवस्थित एमडीसीए कार्यालय परिसर में पिछले दिनों से चल रहे राज्य-स्तरीय अंडर-8 श्रेणी की शतरंज प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जिले की 2-सदस्यीय शतरंज टीम सोमवार को वापस लौटी है। जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने मंगलवार को डुमरिया स्तिथ इंडोर स्टेडियम में जानकारी देते हुए बताया कि इस टीम के बालिका वर्ग में बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 2 की छात्रा धान्वी कर्मकार एवं इसी विद्यालय के वर्ग 3 के छात्र सूरोनॉय दास शामिल थे। इन्होंने बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया की इस राज्य- स्तरीय प्रतियोगिता में धान्वी विजेता एवं सूरोनॉय उपविजेता बनकर अपने विद्यालय एवं जिले का मान बढ़ाया है। अब ये राष्ट्रीय-स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरतलब है की प्रदेश की इस उच्च-स्तरीय प्रतियोगिता में पटना, लखीसराय, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, किशनगंज, नवादा एवं नालंदा जिले से 2 दर्जन से अधिक सक्षम खिलाड़ीगण राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता अर्जित करने हेतु आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। इन विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई दी एवं इनके उपलब्धियों पर गौरवान्वित हुए। इन्हें मंगलवार को विद्यालय के सक्षम पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इनमे प्रमुखत: विद्यालय के निदेशक त्रिलोक चंद्र जैन, उपनिदेशक सीए अजय बैद, प्रधानाचार्य डॉक्टर अंकिता जैन, उपाचार्ज सी पी सिंह, परीक्षा नियंत्रक स्वपन दास, विद्यालय संयोजक ए के गुप्ता, पीआरओ एस के साहा, लंदन (यूके) निवासी इस विद्यालय के पूर्व छात्र विनीत छज्जर एवं अन्य शामिल थे।