वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने को ले बलिगाँव मे किया गया जनसम्पर्क।।…

गुड्डु कुमार सिंह-गडहनी । प्रखण्ड क्षेत्र के बलिगाँव गाँव मे सोमवार को अगिआँव विधानसभा के पूर्व विधायक शिवेश कुमार के नेतृत्व मे आगामी 23 अप्रैल को आयोजित बीर कुवंर सिंह विजयोत्सव समारोह को सफल बनाने की लेकर जन सम्पर्क अभियान चलाया गया।ज्ञात हो कि आगामी 23 अप्रैल को स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आगमन होने जा रहा है। जिसे लेकर एनडीए कार्यकर्ताओ द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतो से अधिक से अधिक संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे इसे लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक द्वारा विजयोत्सव को लेकर आमंत्रण पत्र भी बांटा गया। गौरतलब हो कि विजयोत्सव कार्यक्रम में 1लाख पच्चीस हजार तिरंगा झंडा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किए जाने कि संभावना है।इस मौके पर उपेन्द्र कुमार सिंह निर्मल सिंह रंजीत सिंह चौहान अनिल सिंह दीनबंधु सिंह युवा नेता अजय सिंह गोविंद सिंह राधा कृष्ण सिंह विक्रांत सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।