ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आयुक्त ने की पीएमसीएच के रोगी कल्याण समिति के बैठक की अध्यक्षता..

सुदृढ़, विश्वसनीय एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: आयुक्त

प्रबंधन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने का आयुक्त ने दिया निदेश

 त्रिलोकी नाथ प्रसाद-आयुक्त, पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि ने कहा है कि सृदृढ़, विश्वसनीय एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सुचारू काम-काज एवं सुविधाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी को प्रतिबद्ध होना पड़ेगा। वे आज आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में पीएमसीएच के रोगी कल्याण समिति की बैठक में अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि विकसित बिहार एवं आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय में सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य सुविधा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे प्रभावी, कुशल एवं जवाबदेह प्रणाली से ही हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं किसी भी प्रणाली की रीढ़ है, जो सभी नागरिकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराती है।

आज के इस बैठक में रोगी कल्याण समिति द्वारा प्रस्तावित एजेंडा पर एक-एक कर चर्चा की गई। अस्पताल के प्रबंधन एवं संचालन पर विस्तृत विमर्श किया गया। मरीजों के हित में दवाओं एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अस्पताल प्रबंधक की नियुक्ति, आइजीसीसी, संस्थान में जलापूर्ति, नियमित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता सहित विभिन्न बिन्दुओं पर पीएमसीएच के अधीक्षक द्वारा उपस्थापित प्रस्तावों पर समिति के सदस्यों ने चर्चा की। आयुक्त ने कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में *पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व* सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीएमएसआइसीएल को त्वरित गति से कार्य करने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि दूर-दराज और वंचित समुदाय के लोगों के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा ही एक मात्र स्रोत है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के इलाज को प्राथमिकता दी जाए। अस्पताल का त्रुटिरहित ढंग से संचालन हो।

इस बैठक में आयुक्त-सह-अध्यक्ष, रोगी कल्याण समिति के साथ जिलाधिकारी, पटना-सह- उपाध्यक्ष, रोगी कल्याण समिति, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, अधीक्षक, पीएमसीएच, उपाधीक्षक पीएमसीएच, सिविल सर्जन, उपमहाप्रबंधक, बीएमएसआईसीएल एवं अन्य उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!