ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
चारपोखरी थाना पुलिस ने मनैनी बनास नदी के तट पर 1000 महुआ पास व भट्टी किया नष्ट-भ्रष्ट ….

गुड्डू कुमार सिंह -गडहनी। थाना क्षेत्र मे शराब माफियाओं पर लगाम लगाने को लेकर चारपोखरी थानाध्यक्ष निकुंज भूषण के नेतृत्व मे टीम गठित थाना क्षेत्र के मनैनी गाँव स्थित बनास नदी के किनारे चल रहे अवैध रूप से भट्टी सहित 1000 लीटर महुआ पास को नष्ट-भ्रष्ट किया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष निकुंज भूषण ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई जिसके बाद भट्टी सहित महुआ पास को नष्ट किया गया हालांकि शराब तस्कर भाग निकले।