पटना- त्रुटिरहित आपदा प्रबंधन के लिए डीएम ने दिया अन्तर्विभागीय समन्वय पर जोर…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –पटना, शनिवार, दिनांक 16.04.2022: जिलाधिकारी, पटना डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह ने त्रुटिरहित आपदा प्रबंधन के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा है कि गर्मी के मौसम में अगलगी की घटना को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सतर्कता की जरूरत है। भीषण गर्मी एवं लू से जनता की सुरक्षा के लिए सभी विभागों को दायित्व सौपा गया है जिसका सफलतापूर्वक निर्वहन अनिवार्य है। उन्होंने स्वास्थ्य, पशु एवं मत्स्य संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, नगर विकास, शिक्षा, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, जन-सम्पर्क, परिवहन, ऊर्जा, श्रम संसाधन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सहित सभी विभागों के जिला-स्तरीय पदाधिकारियों को प्रदत्त निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करने को कहा है।
1. स्वास्थ्य विभागः- डीएम डॉ0 सिंह ने असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पटना को निदेश दिया है कि
* सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों/रेफरल अस्पतालों/सदर अस्पतालों/अनुमंडलीय अस्पतालों /मेडिकल कॉलेजों में लू से प्रभावितों के इलाज हेतु विशेष व्यवस्था की जाए। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओ०आर०एस० पैकेट, आई० भी० फ्लूड एवं जीवन रक्षक दवा इत्यादि की व्यवस्था होनी चाहिए।
* अत्यधिक गर्मी से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज हेतु आवश्यकतानुसार अस्पतालों में आईसोलेसन वार्ड की व्यवस्था कर होनी चाहिए एवं लू से पीड़ित बच्चों, बूढ़ों, गर्भवती महिलाओं तथा गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। आवश्यकतानुसार प्रभावित जगहों हेतु स्टैटिक/चलन्त चिकित्सा दल की भी व्यवस्था कर ली जाए।
* गर्म हवाएं/लू से बचाव के उपाय से संबंधित सूचना, शिक्षा एवं संचार सामग्री पम्पलेट/पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएँ।
2. नगर विकास एवं आवास विभागः- डीएम डॉ0 सिंह ने नगर आयुक्त एवं सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि
* शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक जगहों पर पियाऊ की व्यवस्था सुनिश्चित रहनी चाहिए। इन स्थानों पर गर्म हवाओं एवं लू से बचाव से संबंधित सूचनाओं को भी प्रदर्शित किया जाना चाहिए ताकि आम जन इनसे भली भाँति अवगत हो सकें।
* अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत खराब चापाकलों का मरम्मत युद्ध स्तर पर करायी जाएँ।
* आश्रय स्थलों में पेय जल तथा स्लम के निवासियों हेतु आकस्मिक दवाओं की व्यवस्था की जाए।
3. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभागः- डीएम डॉ0 सिंह ने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निदेश दिया है कि
* खराब चापाकलों का मरम्मत युद्ध स्तर पर किया जाए।
ऽ जिन स्थानों पर नल का जल नहीं पहुंचता हो एवं चापाकलों में पानी की कमी हो गयी हो, वहाँ आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पेयजल संकट से निबटने हेतु निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार टैंकरों के माध्यम से पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
* भूगर्भ जल स्तर की लगातार समीक्षा की जाए एवं इस पर सतत् निगरानी रखी जाए।
4. शिक्षा विभागः- डीएम डॉ0 सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया है कि
* सभी स्कूलों एवं परीक्षा केन्द्रों में पेयजल, ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गर्म हवाएं/लू से बचाव के उपाय से संबंधित सूचना, शिक्षा एवं संचार सामग्री पम्पलेट/पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएँ।
5. समाज कल्याण विभागः- डीएम डॉ0 सिंह ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस को निदेश दिया है कि
* सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करायी जानी चाहिए एवं वहाँ पर गर्म हवाओं एवं लू से बचाव से संबंधित सूचना, शिक्षा एवं संचार सामग्री (बच्चों को समझने हेतु) प्रदर्शित कर जनता को जागरूक किया जाए।
* स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जीवन रक्षक घोल (ORS) की व्यवस्था की जाए।
* नवजात शिशु बच्चों, धातृ एवं गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जाए।
6. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभागः- डीएम डॉ0 सिंह ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निदेश दिया है कि
* सरकारी ट्यूबवेल के समीप अथवा अन्य सुविधायुक्त स्थानों पर गड्ढा खुदवा कर पानी इक्कट्ठा की जाए, ताकि पशु-पक्षियों को पानी मिल सके।
* पशुओं के बीमार पड़ने पर चिकित्सा दल की व्यवस्था की जाए।
7. ग्रामीण विकास विभागः- डीएम डॉ0 सिंह ने उप विकास आयुक्त, पटना को निदेश दिया है कि
* मनरेगा अन्तर्गत तालाबों/आहर इत्यादि की खुदाई की योजनाओं में तेजी लायी जाए, जिससे इनमें पानी इक्कट्ठा कर पशु-पक्षियों को पानी उपलब्ध कराया जा सके।
* कार्य स्थल पर पेय जल तथा लू लगने पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाए।
8. पंचायती राज विभागः- डीएम डॉ0 सिंह ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया है कि
* विभाग के द्वारा पंचायतों में लू चलने के दौरान ‘‘क्या करें क्या न करें’’ का प्रचार प्रसार कराया जाए।
* गांवों में पेय जल की व्यवस्था हेतु पंचायतों को कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया जाए तथा जल संरक्षण की योजनाओं पर कार्य किया जाए।
9. श्रम संसाधन विभागः- डीएम डॉ0 सिंह ने श्रम अधीक्षको को निदेश दिया है कि
* कार्य स्थल पर पेय जल की व्यवस्था तथा लू लगने पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाए।
* खुले में काम करने वाले भवन बनाने वाले तथा कल-कारखानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए पेय जल, आईस पैड की व्यवस्था के साथ शेड की भी व्यवस्था की जाए।
* साथ ही लू से बचाव हेतु औद्योगिक मजदूरों एवं अन्य मजदूरों के बीच जागरूकता कैम्प लगवाया जाय।
10. परिवहन विभागः- डीएम डॉ0 सिंह ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया है कि
* सार्वजनिक परिवहन के गाड़ियों में पेय जल तथा ओ०आर०एस० के साथ-साथ प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था किया जाय।
11. ऊर्जा विभागः- डीएम डॉ0 सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया है कि
* बिजली के ढीले तारों को ठीक करवाने की व्यवस्था की जाए।
* निर्बाध बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।
12. सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग:- डीएम डॉ0 सिंह ने जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी को निदेश दिया है कि
* गर्म हवाएं/लू से बचाव के उपाय से संबंधित सूचना, शिक्षा एवं संचार सामग्री का प्रचार-प्रसार कराया जाय।
13. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभागः- डीएम डॉ0 सिंह ने जिला वन पदाधिकारी को निदेश दिया है कि
* गर्मियों के दिनों में लू चलने से वन्य जीव भी प्रभावित होते हैं। अतः वन्य जीव उद्यानों तथा अभ्यारण्यों में पानी की व्यवस्था की जाए।
* वन्य जीव उद्यानों में जानवरों के पिंजड़ों को ठंडा रखने की व्यवस्था की जाए।
* अभयारण्यों में गड्ढे खोदकर वन्य जीवों के लिए जल की व्यवस्था की जानी चाहिए।
* पर्यटन स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था की जाय। साथ ही लू से बचाव हेतु पर्यटकों के लिए एडभाईजरी निर्गत किया जाय।
14. अग्निशमन:- डीएम डॉ0 सिंह ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निदेश दिया है कि
* भीषण गर्मी के कारण अगलगी की घटनाओं में भी वृद्धि होने की संभावना रहती है। अगलगी की घटनाओं से निबटने एवं उनके रोकथाम के लिए विभागीय मानक संचालन प्रक्रियानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
डीएम डॉ0 सिंह ने सभी अंचलाधिकारियों को भी भीषण गर्मी एवं लू से आम जनता के सुरक्षा के लिए सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारी लू की पूर्व चेतावनी तथा इसकी सूचना प्राप्त कर सभी भागीदारों (स्टेकहोल्डर) तक पहुँचाने की व्यवस्था करेंगे ताकि इसकी विभीषिका से बचा जा सके।
डीएम डॉ0 सिंह ने कहा कि जनसामान्य को आवश्यकता की घड़ी में राहत पहुँचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।