ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*रामनवमी के अवसर पर कलमजीवी संघ ने किया फलहारी वितरण*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-रामनवमी के पावन अवसर पर व्रतधारियों की मदद के उद्देश्य से कलमजीवी संघ के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास फलाहारी का वितरण किया गया। फलाहारी में केला, सेव, संतरा के अतिरिक्त पानी का बंद बोतल शामिल था।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए जदयू प्रकोष्ठ (कलमजीवी) के पूर्व अध्यक्ष और जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा गठित कलमजीवी संघ के अध्यक्ष डॉ प्रभात चंद्रा ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर हनुमान जी की कृपा से कलमजीवी संघ से जो कुछ भी बना उसे हिन्दू समाज के लिए किया गया और अन्य समुदाय के लिए भी जो बन सकेगा उसे करता रहेगा।

उन्होंने विशेष तौर पर अपने कलमजीवी संघ के सदस्यों का नाम लेते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम में वाणी अग्रवाल, उज्जवल राज, रोहितेश कुमार, अनुराग समरूप, शैलेश कुमार डॉ आर के गुप्ता, ब्रज भूषण कर्ण सहित अन्य कलमजीवी संघ जदयू कार्यकर्ताओं ने बहुत उल्लास के साथ सहयोग किया।

उन्होंने रामनवमी के अवसर पर बिहार प्रदेश के लोगों को कलमजीवी संघ की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे कलमजीवी संघ जनता हित में जल्द से जल्द कई कार्यक्रम चलायेगी जिसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा।

उक्त अवसर पर कलमजीवी संघ के सदस्यों ने प्रशासन से जुड़े लोगों को भी फलाहार दिया और संघ के इस कार्य में स्थानीय लोगों ने भी अपनी सहभागिता दी।
——

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!