ठाकुरगंज : सदियों पुरानी भगवती मंदिर का पुनः निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक..

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत मालिनगांव पंचायत, (पेटभरीगांव) के समीप एनएच 327 ई के किनारे सदियों पुरानी बनी हुई भगवती मंदिर को अब मंदिर के पुजारी गोविंद लाल गणेश और स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दूसरी जगह जमीन को चिन्हित कर बनाने को लेकर आज शनिवार को बैठक हुई। बताते चले की NH 327E के चोरीकरण का कार्य प्रगति पर है और मंदिर सड़क के बीचों बीच में आ रही है इसी लिए सदियों पुरानी भगवती मंदिर को दूसरी जगह पर लेजाने को लेकर ग्रामीणों ने आपस में बैठक की। इस बैठक में एक और बात सामने निकल कर आई है कि गोविंद लाल गणेश के पूर्वज इस मंदिर की देखरेख पूजा पाठ शुरू से करते आ रहे हैं और यह मंदिर एनएच से बिल्कुल सटा हुआ है दूसरी जगह मंदिर बनाने की बात को लेकर गोविंद लाल गणेश ने ठीक हाईवे से सटी हुई जमीन तकरीबन 2 कट्ठा देने की बात कही, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर गांव में बने जिस पर गोविंद लाल गणेश ने कहा कि मंदिर जहां स्थित है उससे 15-20 कदम की दूरी पर ही जमीन देने के लिए तैयार हूं, आगे गोविंद लाल गणेश ने बताया कि ग्रामीणों और सफर कर रहे लोग भी वहां से दर्शन कर पाएंगे, वही शादी- विवाह को ले करके भी ग्रामीणों को सहूलियत मिलेगी और मेरे घर के निकट मंदिर होने से मैं अपने पूर्वजों की सदियों से चलती आई परंपरा को भी पूरा कर पाऊंगा यानी कि मंदिर में साफ सफाई, मंदिर में पूजा पाठ, वही गोविंद लाल गणेश सहित कई ग्रामीणों का यह भी कहना है कि एन एच 327ई के द्वारा दूसरी जगह भगवती मंदिर निर्माण करने के लिए फंड भी दिया है अब गोविंद लाल गणेश सहित कुछ ग्रामीण का कहना है कि मंदिर के लिए दिए जा रहे फंड से मंदिर का निर्माण गोविंद लाल गणेश के जमीन पर हो हालांकि इसको लेकर कुछ ग्रामीण ना खुश भी हैं, लेकिन गोविंद लाल गणेश सहित कुछ ग्रामीणों ने एनएच के संवेदक से मीडिया के माध्यम से आग्रह किया है कि जो फंड भगवती मंदिर बनाने के लिए दिया जा रहा है उस फंड से गांव में भगवती मंदिर ना बनाकर गोविंद लाल गणेश के द्वारा चिन्हित की गई जमीन पर ही बनाई जाए। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि गोविंद लाल गणेश के पूर्वज मंदिर के पुजारी और देखरेख करता रहे हैं इसीलिए अब उनका पुत्र भी मंदिर में पूजा पाठ और देखरेख सहित साफ सफाई का बागडोर संभाले हुआ है इसीलिए गोविंद लाल गणेश की ही जमीन पर एनएच के फंड द्वारा मंदिर बनाई जाए। मंदिर के पुजारी गोविंद लाल गणेश का कहना है कि स्थानीय ग्रामीण रंजीत और वर्धमान दोनों मंदिर को गांव से वेकसाइट में बनवा रहे हैं लेकिन ग्रामीण चाहते हैं कि मंदिर फ्रंट में बने और सड़क के आसपास बने। आगे गोविंद लाल गणेश ने बताया कि मंदिर का फंड रंजीत और वर्धमान को ही दिया जा है। गोविंद लाल गणेश ने संवेदक से भी आग्रह किया है कि मंदिर निर्माण फंड से गोविंद लाल गणेश के ही और कुछ ग्रामीणों द्वारा चिन्हित किए गए जमीन पर ही मंदिर निर्माण कराई जाए।