किशनगंज : SP ने पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त व बेहतर बनाने के लिए 10 थानाध्यक्ष, 02 सब इंस्पेक्टर व 21 एएसआई को किया इधर से उधर..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त व बेहतर बनाने के लिए एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनू ने कई थानाध्यक्ष सहित पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। इस फेरबदल में 10 थानाध्यक्ष सहित 33 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। फेरबदल में 10 थानाध्यक्ष, दो सब इंस्पेक्टर व 21 एएसआई को बदला गया है। एसपी ने बताया कि नीरज कुमार निराला को गलगलिया से टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा छत्तरगाछ कैम्प प्रभारी सरोज कुमार को गलगलिया थानाध्यक्ष, वेदानंद सिंह को कुर्लिकोट से छत्तरगाछ कैम्प प्रभारी, इकबाल अहमद खान को पौआखाली से क़ुर्लीकोर्ट, आरिज एहकाम को पहाड़कट्टा से पौआखाली, महिला थाना में तैनात एसआई विजय कुमार पासवान को सुखानी थानाध्यक्ष, शिवकुमार प्रसाद को पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष बनाया गया है। टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरुणेश को टाउन थाना सह अतिरिक्त प्रभार एनडीपीएस ड्रग्स स्टोर, अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी परवेज आलम खां को चिचुआबाड़ी पिकेट प्रभारी, अवर निरीक्षक बाबुलाल राम को चिचुआबाड़ी पिकेट प्रभारी से अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी बनाया गया है। अवर निरीक्षक जयशंकर सिंह को यातायात, कपिलदेव यादव को कोचाधामन, सहायक अवर निरीक्षक अर्जुन मंडल को कोढ़ोबारी, नागेश्वर महतो व भूषण सिंह को पौआखाली, अरुण चौधरी, सुरेश प्रसाद सिंह पहाड़कट्टा थाना, जनार्दन राय व हैदर अली को कोचाधामन, मजहरूल हक को पोठिया थाना, विजय पंडित, संजय प्रसाद राजभर व इन्द्रमणी महतो को बहादुरगंज थाना, विपीन कुमार को ठाकुरगंज, अश्विनी कुमार जियापोखर, रामविनय को सेवा पुस्तिका शाखा, मो. अल्हक पौआखाली, राजेश कुमार यातायात, कामेश्वर राय, नथूनी ठाकुर व मेघनाथ चौधरी को किशनगंज थाना प्रभात कुमार राय को गलगलिया थाना भेजा गया है। एसपी ने कहा कि यह फेरबदल बेहतर विधि-व्यवस्था व अनुसंधान के लिए किया गया है। कुछ को शिकायत व लापरवाही के कारण थानेदार से हटाया गया है। आगे जो भी कार्य में लापरवाही बरतेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पब्लिक की समस्या को सुनना व त्वरित कार्रवाई करना पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।