किशनगंज : यातायात जाम से निजात हेतु संबंधित पदाधिकारी समन्वय से कार्य करें:-डीएम

अप्रैल माह में सघन वाहन जांच अभियान चलाकर अनिबंधित वाहन, टोटो को करें जब्त।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व में आयोजित किए गए बैठक की कार्यवाही के अनुपालन से संबंधित समीक्षा करते हुए प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने यातायात नियमों को कड़ाई से पालन, वाहनों पर स्पीड गवर्नर, ओवरलोडिंग, सेफ ड्राइविंग प्रेशर हॉर्न के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सड़कों पर पर्याप्त संख्या में साइनेज लगवाने का निर्देश दिया गया। अवैध पार्किंग करने पर टोटो, टेंपू इत्यादि के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा के निमित यातायात व्यवस्था और ड्रेनेज सिस्टम पर गहन समीक्षा हुई। डीएम ने कहा कि प्रायः यह देखा गया है कि शहरी क्षेत्र में बिना निबंधित ई रिक्शा, टोटो का परिचालन हो रहा है। उनके विरुद्ध सघन अभियान अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, अनियमित वाहन परिचालन, अवैध पार्किंग पर यातायात नियमों के तहत जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि ऐसे नागरिकों की (गुड सेमेंरीटन) की पहचान करें जो विशेष अवसर पर सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करते हैं।
उन्होंने सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्य सड़कों पर पेट्रोलिंग लगातार करते रहने तथा सघन चेकिंग कराने का निर्देश दिया। हेलमेट चेकिंग, सीट बेल्ट चेकिंग लगातार चलाने एवं नियमानुसार जुर्माना राशि वसूल करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में माह जनवरी 2022 से अब तक औचक वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमे 625 वाहन से ₹ 41016270.00 रुपये शमन की वसूली की गई है। 15 टोटो के जब्त कर वाहन परिचालन के संबंध में जागरूक किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान अंतर्गत धर्मगंज, डे मार्केट, केल्टेक्स चौक के समीप लग रहे अस्थायी अतिक्रमण हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, किशनगंज एवम ट्रैफिक इंस्पेक्टर को अनुश्रवण करने हेतु निदेशित किया। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जाम की समस्या का निवारण हेतु अनुमंडलाधिकारी के स्तर से प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के मूल उद्देश्य जनता की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु स्पीडिंग, ओवर स्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित आदि सड़क सुरक्षा के मानक नियमों के संबंध में थानाध्यक्षों द्वारा सघन चेकिंग तथा लोगों के बीच अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार प्रसार कराने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए बताया गया कि आबादी में बढ़ोतरी के साथ साथ गाड़ियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है जिससे जाम तथा दुर्घटना आदि की समस्या बनी रहती है।
यह भी प्राय: देखा जाता है कि ऑटो चालकों द्वारा अनायास हर चौराहे खासकर गांधी चौक आदि पर वाहन खड़ा कर जाम लगा दिया जाता है, जिस पर रोक लगाना आवश्यक है। इसके साथ ही दो पहिया पर ओवरलोडींग किया जाता है जिससे दुर्घटना की समस्या को नकारा नहीं जा सकता है। अप्रैल माह से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के साथ साथ यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन परिचालन, पार्किंग पर जांच अभियान चलाना सुनिश्चित करें।ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करें। पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य 1 व 2 के कार्यपालक अभियंता को ब्लैक स्पॉट निर्धारण, ट्रैफिक इंडिकेटर, जेब्रा क्रॉसिंग, तीव्र मोड़ पर रिफ्लेक्टर तथा सड़को को मोटरेबल रखने हेतु निर्देश दिया गया। एनएचएआई, सिलीगुड़ी, पूर्णिया और पुल निर्माण निगम के प्रतिनिधि को सर्विस रोड पर टूटे रेलिंग मरम्मती, फ्लाई ओवर पर रौशनी, एसएसबी कैंप के सड़क मरम्मती का निर्देश दिया गया। शहर में सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन के कार्य की समीक्षा कर सीसीटीवी कैमरा हेतु नियंत्रण कक्ष की सुव्यवस्थित तैयारी करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीएम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू, अपर समाहर्त्ता ब्रजेश कुमार, डीटीओ रमाशंकर, संबंधित विभाग के अभियंता व पदाधिकारी, इंडियन रेड क्रॉस सचिव,मिकी साहा व अन्य उपस्थित रहे।