किशनगंज : होली में शराब तस्कर सीमावर्ती जिलों से शराब खपाने के फिराक में, SP के निर्देश सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को प्रत्येक दिन चेक पोस्टों में जांच अभियान चलाये जाने का दिया निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, होली में शराब तस्कर सीमावर्ती जिलों से शराब खपाने के फिराक में है। शराब तस्कर विशेषरूप से सीमावर्ती जिलों से शराब तस्करी की जुगत में हैं। किशनगंज जिला बंगाल व नेपाल सीमा से करीब है। होली में शराब तस्कर सीमावर्ती जिलों से शराब खपाने के फिराक में है। शराब तस्कर विशेषरूप से सीमावर्ती जिलों से शराब तस्करी की जुगत में हैं। किशनगंज जिला बंगाल व नेपाल सीमा से करीब है। जिले के पांच थाने बंगाल की सीमा के करीब है। एक दर्जन थाने नेपाल सीमा से सटे हुए है। पहले किशनगंज के रास्ते मुजफ्फरपूर, भागलपुर, नालंदा, मधेपूरा सहित अन्य जिलों में शराब ले जायी जा रही थी।
उसे किशनगंज में जब्त किये जाने के बाद पूछताछ में यह खुलासा भी हुआ था कि होली में शराब खपाये जाने के लिए ही शराब की तस्करी की जा रही है। जिसमें 25 फरवरी को बस स्टैंड के पास एक कंटेनर से 35 हजार लीटर स्प्रिट जब्त किया था। 28 फरवरी को कंटेनर से ले जायी जा रही 9 हजार लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी थी।
शराब के साथ यूपी आजमगढ़ के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। शराब तस्कर दालकोला, विधाननगर व सिलीगुड़ी के साथ अरूणाचल प्रदेश से भी इसी रास्ते शराब की खेप ले जाने के प्रयास में रहते हैं। पुलिस को यह आशंका है कि शराब के तस्कर बंंगाल सीमा से किशनगंज के रास्ते तस्करी की फिराक में होंगे। पुलिस बंगाल की ओर से आने वाले सभी बसों की जांच कर रही है। किशनगंज के रास्ते दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, मुजफ्फरपूर आदि जिलो में की ओर जाने वाले बसों में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से भी जांच की जायेगी।
दालकोला से किशनगंज के रास्ते तस्करी को ले रामपूर मद्य निषेध चेक पोस्ट में भी विशेष रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेक पोस्ट के अलावे अन्य रास्तों से भी किशनगंज में शराब की खपाने की जुगत में हैं तस्कर। पुलिस ऐसे तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए फरिंगोड़ा, रामपूर व विशेष रूप से मलद्वार के पास चेकिंग अभियान चला रही है।
एसपी डॉ. इनामुलहक मेगनू ने कहा सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को प्रत्येक दिन चेक पोस्टों में जांच अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया है। बंगाल से आने वाली किसी भी वाहनों को बिना जांच के आगे नहीं बढ़ने दिया जायेगा।