किशनगंज:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को ले जिला प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारी में जुट गया है।रविवार को डीएम पंकज दीक्षित एवं एसपी राजीव मिश्र ने अधिकारियों के साथ सीएम के संभावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया तथा उसमें सुधार के लिए कई निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा के दौरान आगामी सात दिसम्बर को ही वे रात्रि में यहां पहुंचेंगे तथा विश्रम करेंगे।दूसरे दिन वे रुईधाशा मैदान में सभा को संबोधित करेंगे साथ ही पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत में सात निश्चय की योजनाओं का निरीक्षण करने भी जाएंगे। इसके अलावा वे कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे।मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर तैयारी जोर शोर से की जारही है।रविवार को डीएम एवं एसपी ने ने कार्यक्रम स्थलोंपर चल रही तैयारी का जायजा लिया।अधिकारी द्वय खगड़ा सर्किट हाउस पहुंचे।वहां चल रही तैयारी का दानों अधिकारियों ने बारीकी से देखा तथा सुधार का निर्देश दिया।दोनों अधिकारी सर्किट हाउस से निकलने के बाद खगड़ा हवाई अड्डा पहुंचे।वहां सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने कई निर्देश दिए।अधिकारियों ने डीआरडीए में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।फिर अधिकारियों का काफिला रुईधाशा मैदान की ओर मुड़ गया।मुख्यमंत्री रूइधाशा मैदान में चेतना सभा को संबोधित करेंगे।इसको लेकर रूईधाशा मैदान में बेरीकेडिंग का कार्य चल रहा है।लेकिन बैरकेटिंग के लिए बचे को काटकर इस्तेमाल किया जारहा था।इसे देख डीएम भड़क गए।जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता व ठेकेदार को इसके लिए फटकार लगाई तथा हरे पेड़ की जगह लकड़ी का बल्ला लगाने का निर्देश दिया।अधिकारी ने सुरक्षा मुद्दे पर विचार विमर्श किया तथा उस अनुरूप सुधार का निर्देश अधिकारियों को दिया।बतातें चलें कि रुईधासा मैदान में चेतना सभा का आयोजन किया जाएगा।सभा के दौरान आम लोगों के साथ-साथ जीविका समूह की महिलाएं एवं शराब बंदी अभियान से जुड़े लोग भी भाग लेंगे।कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है।निरीक्षण के दौरान एसडीओ मो.शफीक,एसएसपी अनिल कुमार,एडीएम राम जी साह,एसडीपीओ कामिनी बाला,डीपीओआरो मनीष कुमार,बीडीओ ओमप्रकाश,डीएसपी पुष्कर कुमार,सदर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय,अंचलाधिकारी रमण सिंह व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह