देशराज्य

आरोपी मास्टर माइंड बैंक अधिकारी ने अब तक निकाल चुका है डेढ़ करोड़,मधेपुरा के जयपालपट्टी का है अधिकारी……

मधेपुरा:-कई बैंक खातों से फर्जी तरीके से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये निकालने वाला मास्टर माइंड बैंक अधिकारी रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया।गया पुलिस की सहयोग से मधेपुरा पुलिस ने बैंक अधिकारी आशीष को गिरफ्तार किया।आशीष पिछले कुछ माह से बैंक इंटरनेट के माध्यम से बिहार के कई जिलों के केनरा बैंक शाखा के बड़े-बड़े खाता धारकों के खातों को सर्च कर खाता में जमा राशि का आकलन करता था।इसके बाद खाताधारी द्वारा निकासी किए गए चेक की नंबर को देख उससे आगे के नंबर का फर्जी चेक स्केन कर गया,पटना,मधुबनी जिले के खाताधारियों के खाते से अब तक लगभग डेढ़ करोड़ की निकासी कर चुका है।मधुबनी जिले की कमला देवी की शिकायत पर बैंक के अधिकारी सक्रिय हुए।पुलिस जांच के दौरान यह सामने आया कि जिस चेक नंबर से राशि की निकासी हुई थी वह चेक ग्राहक के पास मौजूद है।फिर राशि की निकासी कैसे हुई।कमला देवी ने गया जिले के रामपुर थाना में खाते से हो रही अवैध रुपये से निकासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।इसी तरह का मामला पटना स्थित एसके पुरी थाने में भी दर्ज किया गया।वरीय अधिकारियों ने मामले को गंभीर देख जांच का जिम्मा साइबर सेल को सौंप दिया।साइबर सेल ने जांच के दौरान पाया कि केनरा बैंक के ही एण्डिया पल्लम शाखा के सहायक शाखा प्रबंधक आशीष राज ने सभी खाते को लगभग पांच सौ बार खातों के साथ छेड़छाड़ की है।पुलिस ने आशीष के गिरफ्तारी के लिए तामिलनाडू पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि वह अपने पैतृक गांव गया हुआ है।मास्टर माइंड बैंक अधिकारी आशीष मधेपुरा शहर के वार्ड संख्या 15 के जयपालपट्टी मुहल्ले का रहनेवाला है।फिलहाल वह तमिलनाडू के एण्डिया पल्लम शहर स्थित केनरा बैंक में सहायक शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है।

रिपोर्ट-केवल सच 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!