किशनगंज : नगर परिषद के कार्यालय कर्मी से बस स्टेंड के समीप पल्सर सवार दो व्यक्ति द्वारा 50 हजार रुपए से भरा बैग लेकर रामपुर की ओर हुआ फरार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार को 4 बजे नगर परिषद के कार्यालय कर्मी सौरभ कुमार एवं कैलाश कुमार बैंक से 50 हजार रुपए निकालकर बाइक से आ रहे थे। आने के क्रम में बिहार बस स्टेंड के समीप पल्सर सवार दो व्यक्ति द्वारा पैसा से भरा बैग लेकर रामपुर की ओर फरार हो गया। नगर परिषद के कार्यालय कर्मी के द्वारा पीछा भी किया गया लेकिन उचक्कों का पता नही चल सका।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने बुधवार को दुरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 4 बजे नगर परिषद के कार्यालय कर्मी सौरभ कुमार और कैलास कुमार गांधी चौक स्थित पीएनबी बैंक से 50 हजार रुपए निकाल कर कार्यालय आ रहे थे, आने के क्रम में बिहार बस स्टैंड के समीप पल्सर सवार दो उचक्के जो हेलमेट पहने हुए थे रुपये से भरा बैग झपट्टा मार रामपुर की ओर फरार हो गए। कार्यालय कर्मी द्वारा पीछा भी किया गया पर उन उच्चको का पता नही चल सका। दीपक कुमार ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय थाना, एसडीपीओ एवं पुलिस अधीक्षक को भी सूचित किया गया है। एवं पीड़ित कर्मी ने घटना की लिखित शिकायत सदर थाना पुलिस से की है। सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।