किशनगंज : जिले में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत हर शनिवार को विशेष कैंप

पीएमएमवीवाई के तहत दी जाती है 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत अब प्रत्येक शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों व परियोजना कार्यालय पर विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा। योजना के तहत योग्य लाभुकों से आवेदन प्रपत्र एकत्रित किया जायेगा। विशेष कैंप के दौरान शून्य लाभार्थी वाले जिस आंगनबाड़ी केंद्र में अब तक पीएमएमवीवाई केस में एक भी आवेदन अपलोड नहीं है ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राथमिकता दी जायेगी। इस संबंध में आईसीडीएस निदेशक ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये हैं। आईसीडीएस डीपीओ कवि प्रिया ने बताया प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को शिशु होने तक तीन किस्तों में कुल 5000 रुपये की राशि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत दी जाती है। पहली किस्त 1000 रुपये की दी जाती है। जिसके लिए गर्भधारण करने के 150 दिनों के अंदर पंजीकरण कर जरूरी दस्तावेज देने पड़ते हैं। कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच करवाने पर 180 दिनों बाद दूसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये एवं शिशु के जन्म के बाद उनके पंजीकरण व प्रथम चरण के टीकाकरण के बाद तीसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना कार्यक्रम अंतर्गत विशेष कैंप में आवेदन करने वाली महिलाएं नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, प्रखंड तथा जिला स्थित समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में जानकारी ले सकती हैं। इसके लिए आधार कार्ड व बैंक पासबुक आदि कागजात की जरूरत होगी। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के जिला समन्वयक शहवाज आलम ने बताया कि योजना के तहत जिले में 38577 लोगों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है। वहीं 35061 द्वितीय किस्त का भुगतान तथा 26632 को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है।