किशनगंज : DM व SP ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर प्रतिबंध से संबंधित अनेक विषयों पर समाहरणालय समाहरणालय सभागार में दिए विशेष दिशा निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम डॉ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक डॉ एनामुल हक मेंगनु के द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के संचालन हेतु कार्यक्रमानुसार तिथिवार/पालीवाल विषयों के गोपनीय प्रश्न पत्रों की निकासी एवं परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के संबंध में बैठक, समाहरणालय, सभाकक्ष में आहूत की गई, उक्त बैठक में सभी गश्तीदल दंडाधिकारी, सभी केंद्र अधीक्षक सभी स्टैटिक दंडाधिकारी एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी भाग लिए, बैठक में मुख्य रूप से वज्रगृह/कोषागार से गोपनीय प्रश्न पत्रों की निकासी की व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों पर गोपनीय प्रश्न पत्रों को खोलने एवं वितरण की व्यवस्था, मोबाइल अथवा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर प्रतिबंध से संबंधित अनेक विषयों पर विशेष दिशा निर्देश दिए गए।