ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : BJP के द्वारा माइक्रोडोनेशन कैंप लगाकर चलाया गया डोनेशन अभियान 

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 10 फरवरी को पूरे भारत में माइक्रो डोनेशन कैंप लगाकर भारतीय जनता पार्टी संगठन को डोनेशन देने का कार्यक्रम नमो एप के द्वारा किया गया। उसी क्रम में युवा मोर्चा के तत्वाधान में किशनगंज में माइक्रो डोनेशन कैंप का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप के द्वारा  डेमार्केट आशा लता मध्य विद्यालय के प्रांगण में किया गया। इस डोनेशन कैंप में युवा मोर्चा एवं जन सामान्य के सैकड़ों लोगों ने नमो ऐप के माध्यम से योगदान दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिहार माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम के प्रभारी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के प्रत्येक जिलों के प्रभारियों, जिला अध्यक्षों एवं युवा मोर्चा अध्यक्षओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए अधिक से अधिक माइक्रोडोनेशन करने के लिए उत्साहित किए। इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक, जिला महामंत्री राकेश कुमार, नगर अध्यक्ष राहुल कुमार, उपाध्यक्ष मयंक सिंह, शुभम सिंह, संतोष कुमार मंडल, मिथिलेश मंडल, विक्की कुमार, श्याम कुमार, मुकेश ओझा, विशाल, अंकित जैन ने अहम भूमिका निभाते दिखे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!