अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कोचाधामन के मस्तलिया गांव में 15-20 की संख्या में आये अपराधियों ने डकैती की घटना को दिया अंजाम, कोचाधामन थानाध्यक्ष को सूचना मिलते ही पहुचे मौके पर भागते हुए एक संदिग्ध को खदेड़ कर लिया अपने गिरफ्त में..

अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है ताबड़तोड़ छापेमारी, गिरफ्त में आए संदिग्ध के निशानदेही पर पुलिस ने अन्य 05 लोगों को 03 मोटरसाइकिल सहित अपने गिरफ्त में लेकर सघन पूछताछ में लगी है। आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में ये सभी शामिल थे।

  • बुधवार की रात 8.30 बजे मुख्यालय से बाहर रहने के बाद भी किशनगंज के एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने घटनास्थल का गहराई से मुआयना किया। इस क्रम में डरे सहमें पिड़ित परिवार को ढांढस देते कहा कि-06 अपराधियों को पुलिस ने पकड़, अपराधी दल की पहचान कर ली है। जिनकी गिरफ्तारी शिध्र हीं कर लिये जाने की संभावनाएं हैं। एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को घटना से सम्वंधित पहलुओं की जॉंचकर आवश्यक निर्देश भी दिये। हलॉंकि मस्तलिया गॉंव और घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किन्तु घटनास्थल से थाना की दूरी लगभग 18 कि.मी. की बताई जाती है। जिसकी सीमाएं पूर्णियाँ जिले की सीमाओं को छूती है।

एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, टेक्निकल सेल के सदस्यों ने गृहस्वामी, पीड़ित और पकड़े गए अपराधियों से जरुरी जानकारी लेकर संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरु।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मस्तलिया गांव में 15-20 की संख्या में आये अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है। अपराधी नगदी, सोने चांदी के जेवरातों को लेकर फरार हो गए। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने अन्य थाना को सूचित कर दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंच गए एव भागते हुए एक संदिग्ध को अपने गिरफ्त में लिया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य पांच लोगों को 03 मोटर साइकिल सहित अपने गिरफ्त में लेकर सघन पूछताछ में लगी है। आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में ये सभी शामिल थे।जिसका पता प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही लग पायेगा। मिली जानकारियों के अनुसार बुधवार रात लगभग 11.45 की घटना बताई जाती है, जब मस्तलिया गॉंव के व्यापारी परमेश्वर प्र. साह के घर पर 15-20 की संख्या में अपराधियों ने हमला कर दिया। और दरवाजा तोड़कर घर के अन्दर घुस गये। इस दौरान कुछ अपराधी मकान के छत पर भी चढ़कर आसपास की निगरानी में लग गये। घर के अंदर घुसे अपराधियों ने जमकर लूटपाट और घर मालिक तथा संबंधियों के साथ मारपीट शुरु कर दिया। इस क्रम में गृह स्वामी परमेश्वर प्रसाद, बेटा शिवराज, दीपक कुमार सहित गृहस्वामी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसे पुलिस ने इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन भेजा है, जहाँ पॉंच लोगों का उपचार किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी अशोक कुमार एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने घटनास्थल पर बतलाया है कि घर में बच्ची की शादी के लिए परमेश्वर साह के द्वारा रखा 1.90 हजार, दीपक साह के पास से 1.50 हजार एवं शिवराज से 60 हजार की नगदी लूट ली गई। वहीं घर की औरतों के शरीर में पहना सोने एवं चॉंदी के जेवरात भी अपराधियों ने छीन लिये। जिसका वजन बताने में फिलहाल परिवार के सदस्यों ने असमर्थता जताया है। जबकि पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलते हीं अपराधी इधर उधर से भाग निकले। कहा गया है कि कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को घटना की सूचना 11.57 पर दी गई और थाना से काफी दूरी पर मस्तलिया पहुंचने में थानाध्यक्ष ने बिजली की तेजी दिखाई और बगल के थाना को भी सूचना दी। जिससे बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, किशनगंज सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, अंचल पुलिस निरीक्षक किशनगंज एसके यादव, अंचल पुलिस निरीक्षक अमर प्रसाद, धनपूरा टीओपी प्रभारी वीर प्रकाश सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचने में भी देर नहीं किये। जिनके प्रयास से अब तक छः संदिग्ध लोग पुलिस गिरफ्त में आये। गौरतलब है कि ग्रामीण के मुताबिक गृह स्वामी बंधक के कारोबारी बतलाये गये हैं। जबकि इनके पुत्र दीपक सीएसपी संचालक हैं और भाई शिवराज के साथ मिलकर अनाज खरीद बिक्री का करोबार भी करते हैं। वही डकैती की सूचना के बाद एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है और जल्दी पूरे मामले में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है। घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वे खतरे से बाहर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button