किशनगंज : टीका लगाओ इनाम पाओ के दूसरे हफ्ते के विजेताओं के नाम घोषित, DM ने लक्की ड्रॉ से निकाले नाम, 70 लोगों को मिला सांत्वना पुरस्कार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोरोना टीकाकरण के दूसरे डोज को बढ़ावा देने के लिए टीका लगाओ इनाम पाओ अभियान के तहत बुधवार को विजेताओं के नाम जिला पदाधिकारी डॉ अदित्य प्रकाश ने लक्की ड्रॉ के जरिए घोषित किया। मालूम हो कि वैसे व्यक्ति जिनके दूसरे डोज लेने का समय पूरा हो गया है वे अपने निर्धारित तिथि से सात दिन के अंदर दूसरा डोज लेने पर लॉटरी की पात्रता को पूरा करते हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों से समय पर दूसरा डोज लेने की अपील की है और कहा है कि बिना दूसरे डोज के हम पूरी तरह कोविड से प्रतिरक्षित नहीं हो सकते।केयर के डीटीएल प्रशनजीत विश्वास ने कहा कि इस पुरस्कार अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड में 10 सांत्वना पुरस्कार तथा एक बंपर पुरस्कार की योजना है। जिले के सभी प्रखंडों के कुल 77 लोगों को पुरस्कार योजना में इनाम मिलेगा। पुरस्कार में 70 लोगों को सांत्वना और 7 लोगों को बंपर पुरस्कार मिलेगा।
7 प्रखंडों के इनामों की घोषणा हो चुकी है। यह लक्की ड्रॉ कार्यक्रम अगले 03 सप्ताह यानि 31 दिसंबर तक प्रति सप्ताह इनामों की बारिश करता रहेगा। सांत्वना पुरस्कार में एक हजार के मूल्य की वस्तु तथा बंपर पुरस्कार के तहत 3000 मूल्य की वस्तु उपहार स्वरूप दिए जाएगें। वहीं इसके अलावा महीने में तीन और ग्रैंड पुरस्कार की भी योजना है। जिलाधिकारी डॉ अदित्य प्रकाश ने कहा कि जो भी विजेता टीका लगाओ इनाम पाओ अभियान में पुरस्कृत होते हैं उन्हें चाहिए कि वह लोगों के बीच दूसरे टीकाकरण के लिए प्रेरित करे उन्होंने कहा कि यह लक्की ड्रॉ एक एप के जरिए निकाली जाती है जिसमें पूरी पारदर्शिता भी बरती जाती है। विजेताओं के नाम आने पर उन्हें फोन किया जाता है, ताकि वे अपना पुरस्कार ले सकें। डीटीएल प्रशनजीत विश्वास ने बताया कि टीका लगाओ इनाम पाओ अभियान के तहत विजेताओं को फोन किए जाएंगे। वहीं डीपीएम स्वास्थ्य डॉ मुनाजीम ने सभी विजेताओं से एक स्वर में टीकाकरण पर अपने आस पास के लोगों को प्रेरित करने की बात कही।