ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*ईद के नमाज हेतु समुचित एवं ससमय प्रशासनिक तैयारी पूरी करने का डीएम ने दिया निदेश*

नमाजियों का प्रवेश गाँधी मैदान के गेट नं 5, 7 एवं 10 से होगा

त्रिलोकी नाथ प्रसाद – जिला पदाधिकारी, पटना डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह ने ईद-उल-फित्र (ईद) के अवसर पर गाँधी मैदान, पटना में नमाज अदा करने के लिए समुचित एवं ससमय प्रशासनिक तैयारी पूर्ण करने का निदेश दिया है।

विदित हो कि दिनांक 01.05.2022 को चाँद के दृष्टिगोचर होने पर ईद दिनांक 02.05.2022 को मनाए जाने की संभावना है।

डीएम डॉ0 सिंह ने कहा कि *पैदल अथवा वाहन के साथ आने वाले नमाजियों का प्रवेश* गांधी मैदान के गेट नं 5, 7 एवं 10 से होगा। उन्होंने पदाधिकारियों को दायित्व देते हुए कहा कि

* पुलिस अधीक्षक, यातायात गाँधी मैदान के उत्तर-पूर्वी एवं पूर्वी-दक्षिणी भाग में वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

* भवन कार्यपालक अभियंता गांधी मैदान थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर पार्किंग क्षेत्र का बैरिकेडिंग कराना एवं गड्ढों को भरना, समतलीकरण सुनिश्चित करेंगे।

* कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, यांत्रिकी अध्यक्ष, नमाज-ए-इदैन कमिटी श्री महमूद आलम से समन्वय स्थापित कर नमाज अदा करने के दिन गाँधी मैदान में चिन्हित स्थलों पर तीन पानी का टैंकर लगाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, पूर्वी चिन्हित स्थलों पर चार वाटर एटीएम ससमय लगायेंगे।

* कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम, नूतन राजधानी अंचल, पटना गाँधी मैदान स्थित नमाज स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई/अधिष्ठापित हाईमास्ट लाईट को ऊर्जान्वित कराना/आवारा पशुओं के गांधी मैदान में प्रवेश को रोकना सुनिश्चित करेंगे एवं नमाज के पूर्व से ही समीपवर्ती आंतरिक सड़कों पर पानी छिड़काव कराएंगे।

* जिला नजारत उप समाहर्ता/प्रबंधक, गांधी मैदान अधिष्ठापित सभी सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में रखेंगे।

* ईद के नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निबटने हेतु गाँधी मैदान में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ पाँच एम्बुलेंस सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त करेंगे। चार एम्बुलेंस गाँधी मैदान के गेट नं0 1, 5, 7 एवं 10 के पास रखी जाएगी एवं एक एम्बुलेंस जिला नियंत्रण कक्ष के परिसर में उपलब्ध रहेगी।

* जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निर्देशित किया गया कि ईद की नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निबटने हेतु गाँधी मैदान में दो फायर दस्ता एवं जिला नियंत्रण कक्ष में एक फायर दस्ता प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।

* अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था ससमय पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

विदित हो कि डीएम डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कल दिनांक 26 अप्रैल 2022 को तैयारी का जायजा लेने हेतु गांधी मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया था। निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त पटना/ नगर पुलिस अधीक्षक मध्य पटना/सिविल सर्जन, पटना के प्रतिनिधि/अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन पटना / अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था पटना/अपर समाहर्ता पटना/पुलिस अधीक्षक यातायात पटना / कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम नूतन राजधानी अंचल पटना / नजारत उप समाहर्ता घटना / अनुमंडल पदाधिकारी सदर/महाप्रबंध पेसु, पटना/ नमाज-ए-इदैन कमिटी के अध्यक्ष/सदस्यगण/कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, पटना प्रमडल, पटना के प्रतिनिधि / कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल पटना/कार्यपालक अभियंता पीएमईण्डी०, यांत्रिकी / पूर्वी पटना / गाँधी मैदान, पटना आदि उपस्थित थे। अधिकारीद्वय ने निरीक्षण के दौरान प्रदत्त निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करने का आदेश दिया।

डीपीआरओ, पटना

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!