विश्वविद्यालयों में व्याप्त हजारों करोड़ के घोटाले की जांच सीबीआई से हो- राजेश राठौड़

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर राज्य सरकार के द्वारा आंखें मूंद लिए जाने पर बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कई सवाल खड़े किए हैं।उन्होंने कहा कि जब मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति की चिट्ठी के बाद यह जगजाहिर हो गया है कि विश्वविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार का जड़ कहां जमा बैठा है। इसके बावजूद राज्य सरकार के द्वारा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच से परहेज करना इस बात के पुख्ता प्रमाण देते हैं कि राज्य भर के विश्वविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए राजभवन ही नहीं बल्कि सरकार भवन भी समान रूप से दोषी है।
उन्होंने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के यहां से इतनी बड़ी रकम बरामद होने के बावजूद गिरफ्तारी तो दूर बल्कि उन्हें अब तक पद से भी नहीं हटाया गया। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि राज्य सरकार का विश्वविद्यालयों तथा राज्य के महाविद्यालयों में व्याप्त अरबों के भ्रष्टाचार को खत्म करने अथवा इसके लिए दोषी व्यक्ति को सजा दिलाने का कोई मंशा नहीं है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा आदर्श समाज की नींव होती है।इसके बावजूद उच्च शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश में फैले कोढ़ रूपी भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार का ढुलमुल रवैया प्रदेश के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।उन्होंने कहा कि बिहार के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में सैकड़ों करोड़ के भ्रष्टाचार के कारनामे दर्द हो चुके हैं।अगर बिहार के सभी विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई के द्वारा करवाई जाती है।तो निश्चित रूप से हजारों करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश होगा।
उन्होंने कहा कि सीबीआई के द्वारा जांच किए जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि विश्वविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार का असली सरगना कौन है।उन्होंने कहा कि जब तक सीबीआई अथवा न्यायिक जांच आयोग का गठन करके विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच नहीं कराई जाएगी।तब तक कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठने वाली हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालय में व्याप्त हजारों करोड़ के घोटाले के गुनाहगार चाहे जिस किसी दल में हो जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।