ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*पल्लवी सिन्हा और अल्तमश फरीदी का गाना ‘ओ माही तेरे बिन’ हुआ रिलीज*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा ::बॉलीवुड पार्श्वगायक अल्तमश फरीदी और गायिका पल्लवी सिन्हा का गाना ‘ओ माही तेरे बिन’ 07 दिसम्बर (मंगलवार) को पटना के रोटी रेस्टोरेंट में रिलीज हुआ। साई विनायक डॉट फिल्मस के बैनर तले बना म्यूजिक अलबम है।

‘ओ माही तेरे बिन’ रिलीज होने के बाद गाने की चर्चा करते हुये निर्देशक-अभिनेता कुंदन सिंह ने बताया कि “ओ माही तेरे बिन” गाना देशभक्ति पर आधारित है और देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि है। यह गाना उनके दिल के बेहद करीब है और उम्मीद है कि स्रोता इसे बेहद पसंद करेंगे।

पटना की रहने वाली गायिका पल्लवी सिन्हा ने बताया कि गाने के बोल काफी अच्छे हैं और जब मैंने इस गाने के बारे में पहली बार सुना तो मुझे काफी अच्छा लगा। अल्तमश फरीदी जैसे सुप्रसिद्ध गायक के साथ गाना मेरे लिये सपने के पूरा होने जैसा है। उनके साथ गाने का अनुभव बेहद अच्छा रहा। मुझे उम्मीद है कि लोग इस गीत को पसंद करेंगे और बहुत सारा प्यार देंगे।

अभिनेत्री प्रिया सिन्हा ने बताया कि गाने की शूटिंग बिहार के सोनपुर में हुयी है। इस गाने में मैंने शहीद की पत्नी का किरदार निभाया है जो बेहद मार्मिक है। कुंदन सिंह ने गाने का शानदार निर्देशन किया है। उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा।

“ओ माही तेरे बिन” के गीत अराफत महमूद और पल्लवी सिन्हा ने लिखा है जबकि संगीत रोजी मुखर्जी का है। गाने में मुख्य भूमिका में कुंदन सिंह और प्रिया सिन्हा के अलावा मंजीत बासु, प्रिंस, नमितेश, आयुष समेत अन्य कलाकार शामिल हैं।

गाने के रिलीज के अवसर पर आरजे बरखा, कार्टूनिस्ट पवन टून ललित कुमार, राजीव रंजन पवन कुमार, वरूण सिंह
और डा. नम्रता आनंद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
——–

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!