ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शेखपुरा पुलिस की बड़ी करवाई,हजारों ली शराब जब्त,दो गिरफ्तार।…

श्रीधर पाण्डेय-अपराध,अपराधियों तथा मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी योजना पर पानी फेंरने वाले शराब माफियाओं पर काल की तरह बरसने वाले शेखपुरा के पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा की लगातार करवाई से अपराधियों में खौफ है। जिला अन्तर्गत मद्य निषेध के सफल क्रियान्वयन की दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है तथा इस कार्रवाई के दौरान जहाँ हजारों लीटर शराब की बरामदगी की गयी है, वहीं अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त सैंकड़ो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। साथ इस अवैध शराब के परिवहन में इश्तेमाल किये जाने
वाले सैंकड़ों वाहनों को भी जप्त किया गया है।

मद्य निषेध की दिशा में की जा रही कार्रवाई के दौरान लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर नजर रखी जा रही है तथा इसी क्रम में दिनांक 24.03.23 की रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जमुई की ओर से एक बोलेरो पीकअप भान गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं० – JH-15AD-4940 तथा SONET KIYA कार रजिस्ट्रेशन नं0- BR-1FD-6098 पर अवैध

 

शराब की बड़ी खेप शेखपुरा की तरफ आने वाली है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर अवैध शराब की बरामदगी की दिशा में तत्काल कार्रवाई करते हुये चेवाड़ा थाना की रात्रि गश्ती दल के द्वारा चिंतामनचक मोड़ पर वाहन चेकिंग की कार्रवाई प्रारम्भ
की गयी।

उक्त वाहन चेकिंग के दौरान समय करीब 23:45 बजे जमुई की ओर से दो गाड़ी आते हुये दिखाई
दिया, जिसके पश्चात पुलिस दल के द्वारा सतर्कता बरतते हुये दोनों गाड़ी को रोका गया तो पाया गया कि आगे बोलेरो पीकअप भान गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं०- JH-15AD-4940 है तथा उसके पीछे SONET KIYA कार रजिस्ट्रेशन नं0- BR-1FD-6098 है तथा दोनों गाड़ी पर सिर्फ चालक हीं है। दोनों वाहन के चालक से पूछ-ताछ किया गया तो पिकअप भान के चालक द्वारा अपना नाम-01. राजेश कुमार पिता गोपाल प्रसाद, सा० व थाना-झाझा, जिला – जमुई तथा कार के चालक ने गाड़ी का मालिक बताते हुये अपना नाम श्यामलेश कुमार पिता वासुदेव प्रसाद, सा० – राजे विगहा, थाना- पकड़ी बरावा, जिला—नवादा बताया गया। पूछताछ के कम में पीकअप भान के चालक के द्वारा यह भी बताया गया कि टमाटर लेकर शेखपुरा जा रहे है। पूछ-ताछ के उपरान्त उक्त दोनों वाहन की तलाशी लिये जाने पर जप्ती सूची के अनुसार पीकअप भान से
लोड किये हुये टमाटर के नीचे से विदेशी शराब BLUE RIDER कम्पनी का 44 कार्टुन 750 एम0एल0 का, विदेशी शराब
BLUE GOLD कम्पनी का 31 कार्टुन 375 एम0एल0 का BLUE GOID का 20 कार्टुन 180 एम0एल0 का तथा चालक के पास से नगद 4130/- रूपया, 02 मोवाईल बरामद हुआ,जबकि SONET KIYA कार से तलाशी के क्रम में जप्ती सूची के अनुसार विदेशी शराब रेड राईडर कम्पनी का 12 कार्टुन 750 एम0एल0 का डिक्की तथा पीछे सीट के पास से तथा चालक के पास से नगद-830/-रूपया, 01 मोवाईल बरामद हुआ, जिसे जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया है तथा इस संदर्भ चेवाड़ा थाना काण्ड सं0-18/23 दर्ज करते हुये अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी है तथा इसमे में संलिप्त शराब कारोबारियों के संदर्भ में पता किया जा रहा है।

*बरामदगी*

विदेशी शराब BLUE RIDER कम्पनी का 44 कार्टुन 750 एम०एल० का,विदेशी शराब BLUE GOLD कम्पनी का 31 कार्टुन 375 एम०एल० का, BLUE GOID का 20 कार्टुन 180 एम0एल0 का,विदेशी शराब रेड राईडर कम्पनी का 12 कार्टुन 750 एम0एल0( कुल शराब – 107 कार्टुन कुल बोतल – 2376, कुल लीटर-955.800) एक पीकअप भान गाड़ी रजिस्ट्रेशन नं०- JH-15AD-4940 एक SONET KIYA कार रजिस्ट्रेशन नं0- BR-1FD-6098 नगद – 4960 / – रूपया, मोबाईल – 03

मौके पर राजेश कुमार पिता गोपाल प्रसाद, सा० व थाना-झाझा, जिला-जमुई, श्यामलेश कुमार पिता वासुदेव प्रसाद, सा०- राजे विगहा, थाना-पकड़ी बरावॉ, जिला – नवादा को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button