बिहार सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता अब्दुल जलील मस्तान की पीएम मोदी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है।बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में इसे लेकर बुधवार को काफी हंगामा हुआ।भाजपा मंत्री को बर्खास्त करने पर अड़ गई है।भाजपा नेता सुशील मोदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज विपक्ष ने दोनों सदनों को नहीं चलने दिया है और हम दिन भर दोनों सदनों को चलने नहीं देंगे।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अब्दुल जलील मस्तान को मंत्रीमंडल से तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।उन्होंने कहा कि इस मामले में हम सीएम नीतीश कुमार से मांग करते है कि अगर उनमें जरा सी भी नैतिकता बची है तो ऐसे मंत्री को मंत्रीमंडल से अविलंब बर्खास्त करें।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी ऐसे मंत्री से इस्तीफा दिलवाना चाहिए।मोदी ने कहा कि एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोटबंदी का समर्थन कर रहे है वहीं दूसरी ओर उन्हीं के मंत्रीमंडल का एक सदस्य यह कर रहा है कि पीएम मोदी को जूते से पीटो।पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सभी चीजें यूपी चुनाव के मद्देनजर एक सोची समझी साजिश के जरिये की जा रही है।भाजपा इस घटना की निंदा करते हुए ऐसे मंत्री को मंत्रिपरिषद से तुरंत बर्खास्त करने की मांग करता है।उधर,सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने भी मंत्री की टिप्पणी को गलत बताया है।गौरतलब है क मंगलवार को नोटबंदी के विरोध को लेकर हुए एक प्रदर्शन में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने पीएम मोदी की तस्वीर पर कार्यकर्ताओं से जूते मरवाए थे और उनके खिलाफ अपशब्द भी कहे थे।उन्होंने पीएम मोदी को ‘डकैत और नक्सली’ तक कह दिया था।हालांकि अब मंत्री सफाई में कह रहे हैं कि उन्होंने किसी से भी पीएम की तस्वीर पर जूता मारने के लिए नहीं कहा था।विधानसभा में हंगामे के बाद उन्होंने कहा कि अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 189
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!