जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, भोजपुर,

गुड्डू कुमार सिंह -माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा द्वारा गठित समिति की अध्यक्षता में दिनांक 23 नवंबर, 2021 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 दिसंबर 2021 के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं सभी न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी के साथ एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। इस बैठक में अपर जिला न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्री रंजीत कुमार एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्री अनिल कुमार तथा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंचम, श्री मुकेश कुमार द्वारा सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं सभी न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी के साथ विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्री रंजीत कुमार ने अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन इस राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सके इसके लिए सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी से उनका मंतव्य भी जाना। सुलहनीय वादों में निष्पादन हेतु सभी न्यायालय से नोटिस जारी कर दिया गया है जिसे पारा विधिक स्वयंसेवक द्वारा घर-घर जाकर पक्षकारगणों को राष्ट्रीय लोक अदालत से होने वाले लाभ के बारे में अवगत करा रहे हैं तथा समझौता के आधार पर निष्पादन हेतु भी उन्हें बताया जा रहा है।