ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पटना. लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत आज यानी सोमवार को नहाय खाय से शुरू हो गयी है

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-इसको लेकर पटना शहर की रौनक देखते ही बन रही है. सिर्फ पटना ही नहीं बल्की पूरे बिहार का वातावरण भक्तिमय हो गया है. छठ गीतों की धुनें मन मोह रही हैं. शहर के चौक-चौराहे, गलियों, नदी तालाबों, पोखरों आदि की साफ़ सफाई लगभग पूरी हो चुकी है. इस महापर्व में आम और खास सभी पूरे श्रद्धा भाव से तैयारी में जुटे हैं.
छठ व्रती आज नहाय खाय पर गंगा स्नान के बाद प्रसाद के रूप में कद्दू भात ग्रहण करेंगी. इसके बाद मंगलवार को खरना, बुधवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद गुरुवार को उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर 4 दिनों के इस महापर्व का समापन होगा.