बिहार की राजधानी पटना में अब अपराधियों का आतंक बढ़ गया हैं। इसी कड़ी में बेख़ौफ़ अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक कर रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- इस घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक शख्स की मौत हो चुकी थी। बता दे कि घटना फतुहां थाना क्षेत्र के फतुहां चौक स्थित हाई स्कूल मैदान में हुई हैं। वही मृतक की पहचान नोहटा इलाके के शिव कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है मृत युवक जमीन की खरीद-बिक्री का काम करता था। युवक की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है फतुहा के नोहटा निवासी शिव की हत्या आपसी रंजिश में की गई है।बता दे कि शिव कुमार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तभी कुछ अज्ञात अपराधियों ने मौके पर पहुंचकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
गोली चलने की आवाज सुनकर इससे पहले कि स्थानीय लोग वहां पहुंच पाते, इससे पहले ही अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग चुके थे। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है