ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

धनतेरस पर लोगो ने की जमकर खरीदारी, बाजारों में लगी रही भीड़

मंटू कुमार :-नोखा (रोहतास):–दीपावली से पूर्व धनतेरस के साथ ही शुरू हुई पांच दिवसीय दीपावली की शुरुआत व्यापारियों के लिए मंगलकारी रही। शानदार ढंग से सजे बाजारों में मंगलवार को धनतेरस पर ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रही। लोगों ने जमकर खरीदारी की। विशेषकर सोने-चांदी के गहने और बर्तनों की दुकानों पर भारी भीड़ रही। इस दिन करोड़ों की बिक्री हुई। कोरोना से उभर रहे दुकानदारों के चेहरों पर रौनक लौट आई। धनतेरस के दिन बाजार में पहुंचे लोग सोने-चांदी के सिक्के के साथ-साथ वाहनों तक की खरीदारी करते देखे गए। बाजार में उमड़ी भीड़ का एक बड़ा समूह बर्तन दुकानों पर जमा रहा। लोग अपने घरेलू प्रयोग में आने वाले बर्तनों की खरीदारी जमकर की। डिनर सेट, चम्मच सेट के अलावा थाली, ग्लास, कटोरा, प्लेट आदि के सेट खरीदते देखे गए। धनतेरस पर खरीदारी करने पहुंचे लोग बाजार से झाडू खरीदना नहीं भूल रहे थे। लोगों ने धनतेरस पर झाडू खरीदने की परंपरा का भी निर्वहन किया। धनतेरस पर शहर के ज्वेलरी व इलेक्ट्रॉनिक समान की भी जमकर खरीदारी हुई। ज्वेलरी दुकानों में महिलाओं का तांता लगा रहा। सोने-चांदी के सिक्के के साथ-साथ आभूषणों की खरीदारी महिलाओं के द्वारा की गई। इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर एलसीडी, एलईडी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, गीजर आदि सामान की बम्फर बिक्री हुई। धनतेरस पर सोने-चांदी के गहने और नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, जिसके चलते मंगलवार को इनकी दुकानों पर भारी भीड़ लगी रही। मान्यता है कि चांदी के लक्ष्मी व गणेशजी के सिक्के खरीदने से घर में लक्ष्मी का वास और सुख-शांति आती है। इसलिए लोग इस दिन सोने चांदी व बर्तनों की खरीदारी करते हैं। धनतेरस पर घर में नई चीज लाना शुभ होता है। इस कारण लोग धनतेरस पर अपने-अपने घरों में जिस चीज की कमी है उसे आज के दिन खरीदते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!