ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दीघा घाट पाटीपुल से कलेक्ट्रेट घाट तक अवस्थित सभी घाटों एवं उसके मार्गों का सुबह 6:30 बजे से पैदल निरीक्षण किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा द्वारा छठ व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों के लिए घाटो एवं उसके मार्गों को स्वच्छ ,सुगम एवं सुरक्षित बनाने तथा पार्किंग की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु दीघा घाट पाटीपुल से कलेक्ट्रेट घाट तक अवस्थित सभी घाटों एवं उसके मार्गों का सुबह 6:30 बजे से पैदल निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु घाटो के निरीक्षण का कार्य लगातार जारी है तथा आगे भी अभी सतत रूप से जारी रहेगा। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने घाटों तक आने जाने वाले रास्तों को चौड़ा रखने, लेवलिंग करने ,पानी छिड़कने तथा आवश्यकतानुसार बालू डालने का निर्देश दिया ताकि पवित्रता के इस महान पर्व पर श्रद्धालु भक्तों के घाटों तक आने जाने वाले रास्ते को स्वच्छ,सुगम एवं सुरक्षित बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त रास्ते की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। वाहन से आनेजाने वाले व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों के लिए घाटों के आसपास पार्किंग जोन बनाने , पैदल व्रतियों के घाट तक निर्बाध आवागमन हेतु ड्रॉप गेट लगाने तथा जरूरत के अनुसार बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। घाटों का समतलीकरण करने तथा घाट पर आने जाने वाले मार्ग को बाधित करने वाले अवांछित सामग्री को अलग करने को कहा । प्रत्येक घाट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा घाट की स्थिति तथा वहां तक आने जाने वाले रास्ते के बारे में जानकारी दी गई । दीघा पाटीपुल घाट पर भूमि सुधार उप समाहर्ता पटना सदर, 93 घाट पर अपर समाहर्ता जेनरल, 88 घाट पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी सहित सभी घाटों पर अन्य मजिस्ट्रेट तैनात थे तथा उस घाट के बारे में जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी गई । उसके अनुरूप उस घाट विशेष पर जिलाधिकारी द्वारा घाट एवं वहां तक आने जाने वाले संपर्क पथ का निरीक्षण किया गया तथा व्रतियों की सुविधा हेतु एप्रोच रोड को सुगम बनाने एवं अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जल संसाधन विभाग की टीम को नदी के जलस्तर एवं जल के प्रवाह की लगातार निगरानी करने तथा प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया ताकि जल स्तर के अनुरूप घाट पर अन्य तैयारी कराई जा सके। जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त पटना नगर निगम श्री हिमांशु शर्मा उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक श्री डी अमरकेश नगर पुलिस अधीक्षक मध्य श्री राहुल अम्बरीश, अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव अपर समाहर्ता आपदा श्री संतोष कुमार झा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button