ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भोजपुर:-मौका मिला तो पंचायत व प्रखंड का जिले में बनाऊंगा सबसे अव्वल-अमित कुमार।।…

गुड्डु कुमार सिंह :-गडहनी।प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बड़ौरा पंचायत के पश्चिमी भाग 12 के पंचायत समिति प्रत्याशी अमित कुमार ने शनिवार को विभिन्न गांवो में लोगों से सम्पर्क कर वोट की अपील की।25 अक्टूबर को नामांकन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया।क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होते हुए मौके पर उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव जाति धर्म से ऊपर उठकर जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करूंगा। बच्चों की शिक्षा पर हमारा विशेष ध्यान होगा ताकि पंचायत में कोई बच्चा अशिक्षित ना रहे। इस दौरान उन्होंने पंचायत में सड़क पेयजल शिक्षा वृद्धा पेंशन नल जल योजना मनरेगा योजना के तहत रोजगार मुहैया कराना सहित अन्य बुनियादी सुविधा पहुंचाने के वायदे के साथ समर्थन करने की अपील की।ज्ञात हो कि शिवपुर के देवपुर टोला निवासी निर्मल यादव के बड़े पुत्र अमित कुमार छात्र जीवन से ही राजनीति में शक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान छात्र हक की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटते थे।छात्र जीवन की संघर्ष की चर्चा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है।क्लोगों को मानना है कि लड़ाकू लोगों को ही पंचायत समिति सदस्य के रूप में प्रतिनिधि को चुनना चाहिए ताकि सदन में जन समस्याओं को मज़बूती से रख सके।अमित इसके लिए सभी प्रत्यासीयों में बेहतर हैं।अब देखना यह होगा कि बड़ौरा पंचायत की जनता किसके सर पर ताज पहनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!