ताजा खबर

*क्या जेडीयू-भाजपा सरकार ने बिहार में दलित छात्रों से शिक्षा पर संवाद करना अपराध घोषित कर दिया है?: अभय दुबे*

अविनास कुमार/संवैधानिक पद पर रहते हुए देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को यह अधिकार बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान ने दिया है कि वे समाज के दलित, शोषित और पीड़ित छात्रों से न केवल संवाद करें, बल्कि उनकी समस्याओं का समाधान भी करें, ये बातें बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर अभय दुबे ने कही।

आज दरभंगा में हमारे कार्यक्रम से कुछ ही देर पहले, कार्यक्रम स्थल को नीतीश-भाजपा सरकार के आदेश पर सील कर दिया गया। मंच को उखाड़ने की कोशिश की जा रही है। दलित छात्रों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल बर्बरता पर उतारू है।

सरकार यह बात कान खोलकर सुन ले—नीतीश-मोदी सरकार की जेलों ने अभी तक वह लोहा पैदा नहीं किया है जो राहुल गांधी जी के फौलादी इरादों को कैद कर सके।
हमारे नेता राहुल गांधी हर हाल में दलित छात्रों से संवाद करेंगे—और वहीं करेंगे।

अगर सरकार में साहस है, तो रोक कर दिखाए।
अब याचना नहीं—रण होगा, और भीषण होगा।

चलेगा संघर्ष आठों याम,
तुमसे करेंगे अंत तक संग्राम तुमसे ।

देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की संकल्पना साकार होगी,
दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, आदिवासियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की जय-जयकार होगी।

संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर अभय दुबे के अलावे एआईसीसी के चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर संजीव सिंह, बिहार कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, भूपेश यादव और सौरभ सिंहा भी उपस्थित रहें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!