किशनगंज : DM एवं SP के द्वारा पुलिस लाइन स्तिथ ब्रजगृह सह मतदान केंद्र का किया निरीक्षण।

सभी पद के लिए अलग अलग बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का अवलोकन किया गया तथा मतगणना हेतु तैयार किए गए पदवार मतगणना हाल में अधिष्ठापित टेबल और कैमरा का निरीक्षण किया गया।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 के निमित् बज्रगृह-सह-मतगणना केंद्र, पुलिस लाइन, बाजार समिति किशनगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि पंचायत आम निर्वाचन 2021को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्र एवं वज्रगृह की बेहतर ढंग से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी पद के लिए अलग अलग बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का अवलोकन किया गया तथा मतगणना हेतु तैयार किए गए पदवार मतगणना हाल में अधिष्ठापित टेबल और कैमरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि मतदान के पश्चात ईवीएम एवं बैलट बॉक्स सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाना सुनिश्चित करें तथा संग्रहण की व्यवस्था ससमय पूर्ण कर लें।
बज्र गृह की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। वाहनों के मूवमेंट का रूट प्लान निश्चित जगह पर करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतगणना केंद्र में प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार पर विशेष चौकसी बरतने के लिए संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने फोर्स डिप्लॉयमेंट हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण और विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र की पूरी तैयारी समय से पूर्व हर हाल में सुनिश्चित की जाए तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो।