नवरात्र के प्रथम दिन माता नोखा स्टेशन रोड पूजा पंडाल में 6 बजे से 9 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई।।..

मंटू कुमार चंद्रवंशी:-नोखा (रोहतास) नोखा स्टेशन रोड पूजा पंडाल में गुरुवार को शाम 6 बजे से लेकर 9 बजे रात्रि तक श्रीमद्भागवत कथा नवरात्र के प्रथम दिन है और लोगों के अपने -अपने घरों के साथ ही विभिन्न पूजा पंडालों मैं नवरात्र का शुभारंभ देखा गया आज प्रथम दिन माता शैलपुत्री का आराधना किया जाता है भक्त आज मां के इसी रूप में पूजा अर्चना करते हैं। बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना कॉल के कारण लोगों को सामूहिक पूजा करने का एवं प्रतिमा रखने का आदेश नहीं मिल पाया जिसका असर यह हुआ कि बच्चे एवं महिलाएं दशहरे के मेले का बंद नहीं उठा पाई थीं। गाजे-बाजे पर भी प्रतिबंध था लेकिन इस बार प्रशासन की ओर से पूजा पंडाल बनाए जाने एवं कलश रखने के साथ हैं मूर्ति पूजा का भी आदेश मिल चुका है इसलिए चारों ओर मूर्ति बनाने का कार्य जोरों से चल रहा है साथ ही बता दे कि इस बार मेले तो लगेंगे रोशनी भी रहेगी और मूर्ति पूजा भी होगी लेकिन डीजे बजाने पर प्रशासन की ओर से सख्त मना है। फिर भी लोग मूर्ति पूजा स्थल पर पंडालों को बनाने में पूरी तरह व्यस्त हैं आप इनकी तैयारियों को देखकर इनकी उत्सुकता को जान सकते हैं। शामिल हुए नोखा उपसभापति राजेंद्र सिंह