शराबबंदी के दौर में भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं।शराब बेचने का विरोध करने पर सरेआम गोली मार देते हैं या हाथ-पैर तोड़ देते हैं। ऐसा ही एक मामला चांदी थाना क्षेत्र के रूपचकिया गांव में बीते दिन देखने को मिला।वहां शराब बेचने का विरोध कर रहे दो सगे भाइयों को एक अपराधी ने सरेआम गोली मार दी।इसके पहले शराब की बिक्री का विरोध करने पर अपराधियों ने एक महिला का हाथ तोड़ दिया था।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गोली गांव के धीरज कुमार एवं शंकर यादव दूध बेचने के लिए घर से निकल रहे थे।तभी पहले से घात लगाए एक अपराधी ने दोनों को सामने से घेरकर उनपर गोलियों की बौछार कर दी।घायल होने के बावजूद दोनों ने हौसला नहीं खोया।वे किसी तरह वहां से भागे।इस बीच अपराधी भी मौके से फरार हो गया।घायल दोनों भाईयों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।दोनों भाइयों ने बताया कि शराब बेचने का विरोध करने पर गांव के ही लड़ाई यादव ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया।आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है।वह गांव के ही एक युवक नागेंद्र की हत्या के मामले में भी आरोपी है।चांदी थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा के अनुसार वह फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी खोज में जुटी है।विदित हो कि एक सप्ताह पहले भी चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गांव में शराब बेचने का विरोध कर रही एक महिला पार्वती देवी की अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी थी।घटना में महिला का एक हाथ टूट गया था।महिला के पड़ोस में कई दिनों से शराब की बिक्री की जा रही थी,जिसका वह विरोध कर रही थी।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 214
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!