किशनगंज : ओपन शतरंज में सौरभ बने चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में अपने जिले के पुरुष व महिला शतरंज खिलाड़ियों के बीच रविवार को एक नि:शुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 3 दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस संघर्ष पूर्ण प्रतियोगिता में रूईधासा निवासी श्री सुबोध कुमार श्रीवास्तव व श्रीमती नीलम कुमारी के पुत्र तथा मारवाड़ी कॉलेज के छात्र सौरभ कुमार चैंपियन बने। तेघरिया निवासी ही रोहन कुमार एवं रूद्र तिवारी को क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। इसके अगले स्थानों पर क्रमशः अमन कुमार गुप्ता, प्रिंस कुमार, कामेश कुमार, राहुल चक्रवर्ती, संपूर्णा दास, नेहा शर्मा, आयुष कुमार, ऋत्विक मजूमदार, पलचीन जैन, निक्की लाल गोसाई, विक्रम भारद्वाज, हिमांशु यादव, सूरोनोय दास, रोहित कुमार, रूशील झा, प्रत्यूशी जैन, रूपीका जैन, अनुराग कुमार, जकी रेहमानी, तस्कीन फातमा, हिमांश जैन, काव्या जैन, युवराज साह, शैली, अनिमेष कुमार, आयुष कुमार एवं अन्य ने जगह बनाई।