किशनगंज : खगड़ा रेडलाइट एरिया में SDM व SDPO के नेतृत्व में हुई छापेमारी, दर्जनों लड़के लड़की को किया गिरफ्तार, कई आपत्तिजनक सामान बरामद। 9 लड़कियां को पुलिस ने करवाया मुक्त।

मुक्त करवाई गई लड़कियों के पुनर्वास हेतु 1 लाख 50 हजार रूपए का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा साथ ही लड़कियों को मुख्य धारा में लाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दिया जाएगा:-शाहनवाज अहमद नियाजी SDM किशनगंज।
किशनगज/धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र स्थित खगड़ा रेड लाइट एरिया में आज पुलिस प्रशासन के द्वारा छापेमारी की गई। आपको बताते चलें कि जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने निर्देश पर SDPO अनवर जावेद अंसारी एवं एसडीएम शाहनवाज़ अहमद नियाजी के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो दलाल सहित चार ग्राहक को गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस छापेमारी के दौरान देह व्यापार के चंगुल से 09 सेक्स वर्करों को भी मुक्त करवाया है। साथ ही मौके से आपत्ति जनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने मामले की पुष्टि कर कहा कि प्रशासन को खगड़ा रेड लाइट एरिया में बड़े पैमाने पर देह व्यापार संचालकन की सूचना मिली थी जिसके आधार पर आज छापेमारी की गयी, जिसमें एक महिला दलाल और एक पुरुष दलाल को गिरफ्तार किया गया है। श्री नियाजी ने कहा कि महिला दलाल का नाम अंजू देवी है, वही पुरूष दलाल का नाम प्रमोद कुमार है। दोनों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है। एसडीएम श्री नियाजी ने कहा कि मौके से चार ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया गया है एवं 09 सेक्स वर्कर को मुक्त करवाया गया है जिससे दलालों के द्वारा जबरन देह व्यापार करवाया जाता था। एसडीएम ने कहा कि चारो गिरफ्तार ग्राहक और दोनों दलालों के खिलाफ किशनगंज सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेजा जाएगा।
वहीं श्री नियाजी ने मुक्त करवाई गई लड़कियों के पुनर्वास हेतु 1 लाख 50 हजार रूपए अनुग्रह अनुदान देने की बात कही साथ ही कहा की लड़कियों को मुख्य धारा में लाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दिया जाएगा।