ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पूर्णिया शतरंज में रोहन सौरव एवं सूरोनोय का उत्कृष्ट प्रदर्शन

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बीते मंगलवार को भट्टा बाजार पूर्णिया में स्थित राम नारायण चंद्र स्मृति समारोह स्थल में तृतीय ‘विभा रानी अग्रवाल’ स्मृति राज्य स्तरीय ओपन बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस खुली प्रतियोगिता में अपने जिले से रोहन कुमार, सौरभ कुमार, सूरोनोय दास, दिव्यांशु कुमार, रूद्र तिवारी, अंशुमन राज, जय ब्रतो दत्ता एवं मो. अमानुल्लाह ने भाग लिया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं खिलाड़ियों के निजी प्रशिक्षक व वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने आगे कहा कि 6 में से 5 अंक प्राप्त कर अपने जिले के खिलाड़ी रोहन कुमार ने इस प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण दूसरा स्थान प्राप्त किया। 5 अंक के साथ सौरभ कुमार तीसरे स्थान पर काबिज हुए। यहां तक कि पूरे प्रदेश के लगभग 70 सक्षम खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 2 के छात्र सूरोनोय दास ने भी 5 अंक लाकर उल्लेखनीय चौथा स्थान प्राप्त कर सबको अचंभित किया। दिव्यांशु कुमार, रूद्र तिवारी, अंशुमन राज, जयब्रतो दत्ता एवं मो. अमानुल्लाह को क्रमशः 9, 13, 16, 18 एवं 19वा स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता के शीर्ष विजेताओं को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कारों से नवाजा गया संघ के उपाध्यक्षगण यथा कादोगांव के प्रदीप कुमार अग्रवाल, सीएसपी प्रकाश कुमार गणेश, सीएसपी मोहम्मद सादिक अनवर, सीएसपी मोहम्मद इफ्तिखार अहमद, शिक्षक संजीत कुमार, शिक्षक गौरी शंकर सिंह, भोगडाबर के मो. हबीबउर रहमान, ठाकुरगंज के कृष्ण कुमार राय, बारसोई के सोमनाथ पांडे सहित दर्जनों अन्य पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!