किशनगंज : जिला परिषद सभागार में सभी BDO के साथ मनरेगा, सात निश्चय, पंचायत निर्वाचन की तैयारियो DM ने की समीक्षा।

सभी कोषांग को सक्रिय करने तथा मतदान स्थल की मूलभूत सुविधाओं का आकलन करने का डीएम ने दिया निर्देश।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा जिला परिषद सभागार में ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत मनरेगा, आवास योजना, स्वच्छ बिहार मिशन, ओडीएफ, जल जीवन हरियाली, सात निश्चय तथा पंचायत अंतर्गत जलापूर्ति, नलकूप व अन्य योजनाओ की विस्तृत समीक्षा की गई। उक्त बैठक में सभी बीडीओ, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी व संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने विभागीय योजनाओ पर किए गए कार्य, उपलब्धि तथा भावी कार्य योजना की जानकारी दी।मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन, रोजगार उपलब्ध करवाना, टाइमली मजदूरी भुगतान, लक्ष्य अनुरूप कार्य में प्रगति आदि की समीक्षा में पाया गया कि इस वित्तीय वर्ष 2021-2022 के पिछले तीन माह में टेढ़ागाछ प्रखण्ड में मात्र 73% ही मैनडे जेनरेट हुए है, जो काफी निराशाजनक है और यह उनकी कार्य में शिथिलता को दर्शाता है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया और कहा कि अगले माह तक अपेक्षाकृत उच्च प्रतिशतता के साथ प्रगति लाए अन्यथा कार्रवाई की जायगी। सेक्योर पोर्टल के लक्ष्य अनुरूप जलाशय निर्माण, प्लांटेशन आदि के कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। डीडीसी मनन राम के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग की योजना, मनरेगा, पीएमएवाय (ग्रामीण) में किशनगंज जिला का प्रदर्शन बेहतर है और उनके द्वारा औचक निरीक्षण कर लक्ष्य अनुरूप कार्य में प्रगति और गुणवत्ता सुनिश्चित करवाया जाता है। समीक्षा के क्रम में डीपीएम, जीविका को नवसृजित जलाशय को पांच वर्ष के लिए जीविका को स्थानांतरित करने हेतु गठित समिति को प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि स्थानीय लोग इससे जीविकोपार्जन से जुड़ सके। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ व कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ मनरेगा, जल जीवन हरियाली, स्वच्छता योजना व आवास योजना में किए जा रहे कार्यों का सतत अनुश्रवण करें तथा लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। पीएचईडी अंतर्गत हर घर नल का जल की पूर्ण योजनाओ की जांच टीम गठन कर कराए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निदेशक, डीआरडीए को निर्देशित किया कि पूर्व में कराए गए जांच में आए बिंदुओं पर अनुपालन एक सप्ताह में पूर्ण कराएं। बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 कि समीक्षा में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने यहां सभी कोषांग को एक्टिवेट करें और ईवीएम तथा मतपत्र से कराए जाने वाले विभिन्न पदो के अनुरूप बीयू, सीयू तथा मतपेटिका की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु तैयारी प्रारंभ करें।जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पंचायत की तैयारियो हेतु आवश्यक कार्य व संसाधन का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में डीएम के अतिरिक्त डीडीसी, मनन राम, डायरेक्टर डीआरडीए, डीपीआरओ, संबंधित सहायक अभियंता, सभी बीडीओ, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला प्रखण्ड समन्वयक एसबीएम व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।