स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण पंचायत आम चुनाव 2021 संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा कोषांग का गठन कर अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती की गई है तथा दायित्व का निर्धारण किया गया है। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा 19 कोषांग का गठन किया गया है तथा वरीय ,/ नोडल , सहयोगी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

1/ कार्मिक कोषांग में वरीय पदाधिकारी श्रीअरुण झा, नोडल पदाधिकारी स्थापना उप समाहर्ता रहेंगे।
2/ जिला नियंत्रण कक्ष शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण/ कंप्यूटराइजेशन /आईटी कोषांग मे वरीय पदाधिकारी श्री प्रदीप सिंह प्रशिक्षु आईएएस ,नोडल पदाधिकारी के रूप में सुरेंद्र प्रसाद वरीय उप समाहर्ता।
3/ कम्युनिकेशन कोषांग
वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता राजस्व, नोडल पदाधिकारी प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा होंगे।
4/ जिला पंचायत निर्वाचन कोषांग के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी रहेंगे।
5/ विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय प्रभारी अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था तथा पुलिस उपाधीक्षक जिला नियंत्रण कक्ष एवं नोडल पदाधिकारी के रूप में विशेष कार्य पदाधिकारी कार्य करेंगे।
6/ईवीएम कोषांग केवरिया प्रभार में अपर जिला दंडाधिकारी सामान्य तथा नोडल पदाधिकारी श्री कुमारिल सत्यानंद वरीय उप समाहर्ता रहेंगे।
7/ प्रशिक्षण कोषांग में अपर समाहर्ता आपदा वरीय चार्ज में तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में नगर दंडाधिकारी रहेंगे।
8/ वाहन कोषांग के वरीय चार्ज में अपर समाहर्ता राजस्व नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी रहेंगे।
9/ सामग्री कोषांग केवरिया चार्ज में अपर जिला दंडाधिकारी आपूर्ति तथा नोडल पदाधिकारी मोहम्मद इज्तबा हुसैन जिला नजारत पदाधिकारी रहेंगे।
10/ व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के वरीय चार्ज में अपर समाहर्ता राजस्व तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में श्री सुबोध कुमार राज्य कर संयुक्त आयुक्त पटना पश्चिम अंचल रहेंगे।
11/ आदर्श आचार संहिता कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में नगर दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष में रहेंगे।
12/ मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग के वरीय चार्ज में उप विकास आयुक्त तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में श्री प्रमोद कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रहेंगे।
13/ बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग के वरीय पदाधिकारी में अपर जिला दंडाधिकारी सामान्य तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में श्री कुमारी सत्यानंद वरीय उप समाहर्ता रहेंगे।
14/ प्रेक्षक एवं प्रोटोकॉल कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी में मोहम्मद इश्तियाक अजमल वरीय उप समाहर्ता कार्य करेंगे।
15/ कार्मिक कल्याण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में विशिष्ट अनुभा जन पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में मोहम्मद इज्तबा हुसैन जिला नजारत पदाधिकारी रहेंगे।
16/ स्वीप कोषांग केवरिया नोडल पदाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रहेंगे।
17/AMF कोषांग के वरीय चार्ज में उप विकास आयुक्त तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में श्री सुनील दत्त झा वरीय उप समाहर्ता रहेंगे।
18/ कोविड-19 कोषांग के वरीय चार्ज में उप विकास आयुक्त तथा नोडल पदाधिकारी में श्री प्रवीण कुंदन वरीय उप समाहर्ता रहेंगे।
19/ मतपेटिका कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता विभागीय जांच तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में डीआरडीए निदेशक कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी कोषांग के प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने अपने दायित्व का जवाबदेही से निर्वहन करने तथा ससमय कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया है।
प्रथम अपीलीय प्राधिकार सह प्रमंडलीय आयुक्त पटना द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत 13 मामलों की हुई सुनवाई।
लंबे समय से कार्य से अनुपस्थित एपीएचसी तेल्हाड़ा नालंदा के चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित कर विभागीय कार्रवाई की हुई अनुशंसा।
कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में सदर अस्पताल कैमूर के 3 एएनएम निलंबित, चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध डीएम को कार्रवाई का आदेश। प्राइवेट क्लिनिक के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी ।
कारगिल बस स्टैंड बिहार शरीफ में अवैध वसूली के मामले में नगर आयुक्त नालंदा को जांच कर अवैध धंधे को रोकने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने का दिया आदेश।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद-प्रथम अपीलीय प्राधिकार सह प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपीलीय आवेदन की सुनवाई की गई तथा परिवादी को नियत समय के भीतर न्याय प्रदान करते हुए लाभान्वित किया गया। आज पटना, नालंदा, कैमूर जिले के 13 मामलों की सुनवाई की गई तथा नियत समय सीमा के भीतर परिवादी की शिकायत का निवारण कर न्याय प्रदान किया गया। प्रमुख मामले का विवरण निम्नवत है-
मामला 1
परिवादी मनोज कुमार एवं भूषण कुमार द्वारा बिहार शरीफ स्थित कारगिल बस स्टैंड में बंदोबस्त धारियों द्वारा अवैध वसूली का मामला लोक शिकायत निवारण के प्रथम अपील में लाया गया।इस मामले की सुनवाई करते हुए प्रथम अपीलीय प्राधिकार ने परिवादी एवं लोक प्राधिकार के पक्ष सुनने के उपरांत नगर आयुक्त नालंदा को संबंधित मामले की जांच कर कार्रवाई करने तथा अवैध धंधे को रोकने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मामला 2
नालंदा जिला के परिवादी विकास आनंद द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेल्हाड़ा में प्रसव की व्यवस्था /कुत्ता काटने की दवा/ सर्पदंश की दवा नहीं रहने की शिकायत प्रथम अपीलीय आवेदन में की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रथम अपीलीय प्राधिकार सह प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेल्हाड़ा नालंदा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपाश्री के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित कर कार्रवाई करने का आदेश के आलोक में सिविल सर्जन नालंदा द्वारा प्रपत्र’ क’ गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। विदित हो कि अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर द्वारा मामले की जांच कराई गई थी। अस्पतालों में दवा की कोई कमी नहीं है।
मामला 3
कैमूर जिला के परिवादी संजीत कुमार खरवार द्वारा अपनी पत्नी का प्रसव कराने हेतु सदर अस्पताल कैमूर लाया गया जहां पर समुचित इलाज नहीं की गई तथा उन्हें प्राइवेट अस्पताल सुविधा पॉलीक्लिनिक मे रेफर किया गया जहां चिकित्सीय लापरवाही के कारण पत्नी का देहांत हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल कैमूर के तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम राजन के विरुद्ध लापरवाही के आरोप में कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिकारी कैमूर को दिया। साथ ही सुविधा पॉलीक्लिनिक के संचालक श्री संजय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त तीन एएनएम को निलंबित कर किया गया है । निलंबित एएनएम हैं- श्रीमती मनोरमा कुमारी श्रीमती सुषमा कुमारी श्रीमती सुनीता कुमारी। आशा कार्यकर्ता संजू कुमारी को चयन मुक्त किया गया है। बीसीएम चैनपुर विवेक कुमार को 1 माह के मानदेय में 40% की राशि की कटौती की गई है।
लोक शिकायत निवारण के प्रथम अपीलीय आवेदन की सुनवाई में उप विकास आयुक्त पटना श्री रिचि पांडे, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी पटना प्रमंडल श्री सर्व नारायण यादव उपनिदेशक खाद्य श्री धीरेंद्र झा, प्रभारी पदाधिकारी लोक शिकायत कोषांग पटना प्रमंडल श्रीमती अनुमेहा कुमारी सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलाधिकारी कैमूर नालंदा के साथ कई अन्य जिला स्तरीय अधिकारी संबद्ध थे।