पुर्णिया : बायसी थाना अंतर्गत दो अलग-अलग वाहनों से कुल-516 किलोग्राम 980 ग्राम गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार।

- 1. रंजीत भावमिक (चालक) पिता-स्व० मतीलाल भावमिक साकिन- चंपापुरा अंताली दुखली पश्चिम त्रिपुरा।
2. जेरी देव वर्मा पिता-वरुण देव वर्मा साकिन-पटनी पारा थाना -भण्डावी-पश्चिम त्रिपुरा।
पुर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस कप्तान श्री दयाशंकर के द्वारा शराब एवं नशीले पदार्थो की बरामदगी/तस्करो एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/थानाध्यक्ष/ओ०पी० प्रभारी को दिशा निर्देश दिया गया है। उपरोक्त दिये गये निर्देश के आलोक में दिनांक 16.07.2021 को बायसी स्थित समेकित जांच चौकी दालकोला पर सघन वाहन चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन नंबर-AS 01AN 7272 एवं एक ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर- NL 01L 8529 को रोक कर सघन तलाशी ली गई तो दोनों वाहन में बने तहखाने में रखे एन०डी०पी०एस० एक्ट 1985 की धारा-50 तहत नोटिस तामिला कराते हुए उपस्थित दंडाधिकारी के समक्ष तलाशी एवं सील पैकेट के कुछ अंश को खोलने के बाद उक्त सील बंद पैकेट में स्वापक एवं मनः प्रभावी पदार्थ (गांजा) पाया गया। जिसका कुल वजन-516 किलोग्राम 980 ग्राम है। बरामद स्कॉर्पियो तथा ट्रक एवं जप्त गांजा का विधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया है, तथा सभी दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।