*रेमिडेसीवीर इंजेशन कालाबाजारी मामले में जनहित याचिका दायर।।..*

शशि रंजन सिंह-पटना। रेमिडेसीवीर इंजेशन की कथित कालाबाजारी मामले में इन्क्वारी कमेटी का गठन कर कार्रवाई करने को लेकर एक जनहित याचिका पटना हाई कोर्ट में शशि रंजन सिंह के द्वारा शुक्रवार को दाखिल की गई है।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता श्रीप्रकाश श्रीवास्तव का उक्त मामले में बताया कि याचिका के जरिये राजधानी के कंकड़बाग थानांतर्गत पड़ने वाले साई हॉस्पिटल की इस अनाधिकृत कार्रवाई के मामले में कमेटी गठन कर कार्रवाई करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया गया है। याचिका में कहा गया है
कि उक्त मामले में आई पी सी की धारा 420, 188 व 34, आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 52 व 53, इपिडेमिक एक्ट की धारा 3 व आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 के तह एक आपराधिक मामला भी कंकड़बाग थाना में दर्ज करवाया गया है, लेकिन प्रभारी ड्रग कंट्रोलर द्वारा केस का अनुसंधान रोक दिया गया है। याचिकाकर्ता राजधानी पटना से प्रकाशित एक मासिक पत्रिका ” केवल सच ” का असिस्टेंट एडिटर है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि उक्त अस्पताल द्वारा रेमिडेसीवीर इंजेशन ब्लैक मार्केट में प्रीमियम दाम पर बेचा जाता है, जबकि सरकार द्वारा इस इंजेशन का दाम 3000 रुपये तय किया गया है। किंतु अस्पताल द्वारा राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी, राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव व राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी ड्रग कंट्रोलर की सहायता से इसे 30000 से 40000 रुपए प्रति वायल बेचा जाता है। इसके बाद असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर बिश्वजीत दस गुप्ता के हस्ताक्षर से जारी एक पत्र के आलोक में उक्त मामले को लेकर एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया। कमेटी द्वारा उक्त अस्पताल परिसर में छापेमारी की गई, जोकि यह पाई की इंजेशन के ब्लैक मार्केट में बेचने का आरोप सही है। इसी रिपोर्ट के आधार पर कंकड़बाग थाना कांड संख्या 479/ 2021 दर्ज किया गया था।